अपनी विवादित वेब सीरीज़ 'गन्दी बात' के पहले 4 सीज़न की ज़बरदस्त कामयाबी से ओटीटी एंटरटेनमेंट जगत को हिला कर रख देने के बाद अब ज़ी5 लेकर आ गया है इस सीरीज़ का अगला सीज़न 'गन्दी बात 5'| आप भी अगर इस सीज़न का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे तो बता दें की गन्दी बात 5 का रैलेर आ गया है और ये पहले से कहीं ज्यादा सेक्स और थ्रिल का दावा नहीं करता बल्कि गारंटी देता है |
जी हाँ, सीरीज का ट्रेलर पिछले सीज़न्स के मुकाबले कहीं ज्यादा कामुकता और थ्रिल्लसे भरा हुआ है जिसकी कहानी कुछ नौजवाओं युवक - युवतियों के इर्द - गिर्द घूमती है जो की सेक्स और उसे महसूस करने के लिए उत्तेजित हैं | इन युवाओं को एक मोबाइल एप के बारे में पता चलता है जिस पर रजिस्टर करने के बाद ये आपको एक पार्टनर से मिलवाती है जिसके साथ आप अपनी इच्छाएं पूरी कर सकते हैं | ट्रेलर बेहद कामुक है और सेक्स व थ्रिल से भरा हुआ है | देखिये -
सचिन मोहिते के निर्देशन में बनी सीरीज़ गन्दी का पांचवां सीज़न 8 अक्टूबर को ज़ी5 पर प्रसारित होने के लिए तैयार है | इस सीज़न में नीता शेट्टी, रुशाली मिश्रा, व सोनम अरोड़ा संग और भी कई नयी चेहरे देखने को मिलने वाले हैं |
गन्दी बात 5 ट्रेलर: इस बार होंगी कामुकता की सारी हदें पार!
Saturday, October 03, 2020 17:48 IST


