कोरोना वायरस महाहारी से लड़ने और लोगों की मदद करने के लिए बॉलीवुड अभिनेता सोनु सूद पिछले कई महीनों से जी-जान लगा कर जुटे हुए हैं | चाहे वह बसों में महाराष्ट्र से प्रवासी मजदूरों को घर भेजना हो या फिर हाल ही में चंडीगढ़ के सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ाई के लिए मोबाइल लेकर देना, सोनू ने लोगों की मदद का कोई मौका नहीं छोड़ा है जिसके कारण वे रील ही नहीं बल्किर रियल लाइफ हीरो बन कर उभरे हैं |
सोनू ने एक बार फिर दरियादिली दिखाई है और हरयाणा के मोरनी में एक मोबाइल टावर लगवाया है ताकि वहां बच्चों को पढने के लिए नेटवर्क की कोई समस्या ना आए| दरअसल कुछ दिन पहले एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमे मोरनी के एक गाँव दपाना में एक बच्चा पेड़ की दाल पर बैठ कर मोबिएल सिग्नल तलाश करने की कोशिश कर रहा था ताकि बाकी बच्चे अपना होमवर्क पूरा कर सकें |
विडियो में सोनू सूद को टैग किया गया था जिसके बाद सोनू ने बिना समय गंवाए अपनी टीम के साथ मिल कर एयरटेल और इंडस टावर्स से संपर्क किया और गाँव में एक मोबाइल टावर लगवाया | लॉकडाउन की शुरुआत से ही सोनू सूद ज़रूरतमंद लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं जिसके कारण उन्हें कुछ दिन पहले युएनडीपी द्वारा स्पेशल ह्यूमैनिटेरियन एक्शन अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था | फ़िल्मी परदे पर सोनू जल्द अक्षय कुमार के साथ चंद्रप्रकाश द्विवेदी की ऐतिहासिक-ड्रामा फिल्म 'पृथ्वीराज' में नज़र आएँगे |
सोनू सूद ने फिर दिखाई दरियादिली, बच्चों के लिए गाँव में लगाया मोबाइल टावर!
Monday, October 05, 2020 15:25 IST
