अक्टूबर का महीना बॉबी देओल के लिए ख़ास होता है, क्योंकि इसी महीने 6 अक्टूबर 1995 को उनकी पहली फ़िल्म 'बरसात' रिलीज़ हुई थी। धर्मेंद्र के छोटे बेटे होने की वजह से बॉबी के डेब्यू को लेकर लोगों में काफ़ी उत्सुकता थी। फ़िल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया था, धर्मेंद्र की कंपनी विजेता फ़िल्म्स ने इसका निर्माण कार्य सम्भाला था।
बॉबी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, "मूवीज़ में मुझे 25 साल हो गये। 1995 के अक्टूबर में जो सफ़र शुरू हुआ था, मेरे लिए काफ़ी इमोशनल रहा। मैं गर्व से कहता हूं कि मैंने उतार-चढ़ाव देखे। 25 सालों में जो एक बात सीखी, कभी हार नहीं माननी चाहिए। हमेशा वापस लौटे और आगे बढ़ते रहो। अपने सभी साथियों के साथ अगले 25 सालों के लिए आशान्वित हूं कि आप सबके प्यार और सपोर्ट के लायक रहूंगा और जब तक मेरे शरीर में सांस हैं मैं मनोरंजन करता रहूंगा। देखिये-
अगर आपको पता हो बॉबी के साथ राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना ने भी बरसात से अपनी फ़िल्मी पारी शुरू की थी। फ़िल्म में राज बब्बर, मुकेश खन्ना, डैनी और किरण जुनेजा ने भी अहम रोल में नज़र आए थे। कुछ दिनों पहले धर्मेंद्र ने बरसात का एक वीडियो शेयर करके बॉबी को बधाई भी दी थी।
बॉबी ने नेटफ्लिक्स की फ़िल्म 'क्लास ऑफ़ 83' से हाल ही में डिजिटल डेब्यू किया, जिसकी काफ़ी तारीफ़ हुई थी। वहीं, प्रकाश झा निर्देशित वेब सीरीज़ के लिए भी उन्हें ख़ूब तारीफ़ें मिलीं। 'क्लास ऑफ़ 83' में बॉबी जहां एक आईपीएस अफ़सर के रोल में नज़र आए, वहीं आश्रम में उन्होंने एक फ़र्ज़ी बाबा की भूमिका निभाई थी|