Bollywood News


इस दिन सामने आ सकता है अक्षय की 'लक्ष्मी बम' का टीज़र!

इस दिन सामने आ सकता है अक्षय की 'लक्ष्मी बम' का टीज़र!
लगता है अक्षय कुमार अब फैन्स को एक के बाद एक सरप्राइज़ देने की पूरी तैयारी में है | हाल ही में उन्होंने अपनी आगामी स्पाई-थ्रिलर फिल्म 'बेल बॉटम' का टीज़र फैन्स के साथ शेयर किया है जिसमे वे एक दिलचस्प व रोचक अवतार में नज़र आ रहे हैं | अब एक और मज़ेदार खबर आ रही है जिसे सुन कर अक्षय के फैन्स की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ने वाली है |

बॉलीवुड से आ रही हालिया रिपोर्ट्स की अमानी जाए तो अक्षय कुमार की होर्रो-कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बम का भी टीज़र भी इसी हफ्ते रिलीज़ हो सकता है| जी हाँ, खबर है की फिल्म के निर्माता अक्षय के फैन्स को इसी हफ्ते एक और सरप्राइज देने की तैयारी में है और इस हफ्ते के अंत तक लक्ष्मी बम का भी टीज़र हमें देखने को मिल सकता है |

बता दें की राघव लॉरेन्स के निर्देशन में बनी फिल्म लक्ष्मी बम एक हॉरर-कॉमेडी है जिसमे अक्षय के साथ किआरा अडवाणी मुख्य भूमिका में दिखेंगी | साथ ही फिल्म में तुषार कपूर, शरद केलकर और भी कई कलाकार हां किरदारों में दिखेंगे | लक्ष्मी बम तमिल फिल्म मुनि 2: कंचना का हिंदी रीमेक है जो की 9 नवम्बर को डिज़नी प्लस हॉटस्टार पर दस्तक देने के लिए तैयार है |

End of content

No more pages to load