बिग बॉस 14: घर में एंट्री के लिए निशांत के सामने रखी गई अजीब शर्त, ऐसा था दूसरा दिन

Tuesday, October 06, 2020 11:56 IST
By Santa Banta News Network
'बिग बॉस 14' में सीन पलटने के लिए मेकर्स ने जो सबसे पहला नियम बदला है, उसके मुताबिक घर में अभी सिर्फ 7 सदस्‍यों को एंट्री मिली है। जबकि 4 सदस्‍य रिजेक्‍टेड ज़ोन में घर के लॉन में ही दिन बिता रहे हैं। लेकिन अब इन चारों को भी घर में एंट्री देने की तैयारी है। सीनियर मेंबर्स सिद्धार्थ शुक्‍ला, हिना खान और गौहर खान ने इन चारों के सामने शर्तें रखी, जिन्‍हें पूरा कर ही वो घर में एंटरी के पाए।

सोमवार को प्रसारित होने वाले एपिसोड में हिना खान, निशांत मल्‍कानी के सामने शर्त रखती हैं कि निशांत को घर में एंट्री तभी मिलेगी, जब वह एक हफ्ते तक बिकिनी का टॉप पहनकर घूमेंगे। अब निशांत घर में आ गए हैं तो शायद उन्‍होंने यह शर्त पूरा कर लिया है। शर्त को पूरा करते हुए कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू को अपने बाल साइड में से कटवाने पड़े हैं।

बता दें कि जो 4 सदस्‍य रिजेक्‍टेड ज़ोन में थे, उनमें जान कमार सानू और निशांत मल्‍कानी के अलावा रुबीना दिलैक और सारा गुरपाल शामिल हैं। ऐसा लग रहा है कि रुबीना को घर में अभी तक एंट्री नहीं मिली है। 'बिग बॉस' के 24 घंटे लाइव स्‍ट्रीम पर उन्‍हें घर के लॉन में ही टहलते हुए देखा गया है| 'बिग बॉस 14' के घर के अंदर अब एजाज खान, निक्‍की तंबोली, पवित्रा पुनिया, जैस्‍म‍िन भसीन, अभिनव शुक्‍ला, राहुल वैद्या, शहजाद, जान कुमार सानू और निशांत मल्‍कानी हैं। अब देखना दिलचस्‍प होगा कि यह शो आगे कौन सा मोड़ लेता है|

पिछले दिनों नाखून की वजह से बर्तन न धोने को लेकर निक्की तंबोली और जैस्मिन भसीन के बीच खूब जमकर झगड़ा हुआ था और अब टीवी की चहेती बहुओं के बीच ऐसे ही मुद्दों पर जुबानी जंग शुरू हो गई है। जैस्मिन, रुबीना दिलैक से कहती हैं कि- आपको चप्पल भी चाहिए और जूता भी, लेकिन आपको केवल एक चूज़ करना होगा।

इसपर रुबीना उनसे कहती हैं कि ताकि आपके मेकअप का सामान उससे आ चुके। इसपर जैस्मिन कहती हैं कि मेरे लिए मेरी स्किन इम्पॉर्टेंट है तो रुबीना जवाब देती हैं कि चप्पल प्रायॉरिटी है और इसके लिए मैं भीख मांगकर चल रही हूँ।

सिद्धार्थ शुक्ला ने रुबीना दिलैक को टास्क दिया कि अगर घर के अंदर एंट्री चाहिए तो एक हफ्ते तक पहने हुए एक जोड़ी कपड़ों में ही रहना होगा। यह सुनकर रुबीना दंग रह जाती हैं और वह सोच में पड़ जाती हैं। रुबीना इस पर जब सवाल उठाती हैं कि बिग बॉस ने तो ये बोला है कि टास्क में जीतो ये तो कभी नहीं बोला कि कपड़े मत बदलो। इस पर सिद्धार्थ कहते हैं कि टास्क भी हम ही लोग देंगे, इस पर रूबीना टास्क करने से मना कर देती हैं|
छावा ट्रेलर: छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में दुश्मनों को खदेड़ते नज़र आए विक्की कौशल!

बहुप्रतीक्षित ऐतिहासिक महाकाव्य छावा ने दर्शकों का उत्साह बढ़ाना जारी रखा है, कुछ समय पहले इसके निर्माताओं ने अक्षय

Thursday, January 23, 2025
फरमान हैदर, यानी दिग्विजय, ने स्टार प्लस के शो पॉकेट में आसमान के बारे में शेयर किए कुछ अहम राज़!

स्टार प्लस ने एक बार फिर अपनी परंपरा को बरकरार रखते हुए भावनात्मक रूप से दमदार और दिल को छू लेने वाले कंटेंट के

Wednesday, January 22, 2025
जयपुर में सिंगा की धमाकेदार एंट्री: संगीत, जादू और यादों से भरी रात!

जयपुर में उत्साह की लहर दौड़ गई जब फैंस अपने पसंदीदा सुपरस्टार सिंगा को देखने के लिए बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। यह जीवंत

Wednesday, January 22, 2025
'मधनिया' पोस्टर ने डेलबर आर्या की अब तक की सबसे प्रमुख परफॉर्मेंस का किया खुलासा, नव बाजवा के साथ!

बहुत ही प्रतीक्षित पंजाबी फिल्म 'मधनिया' ने अब तक के सबसे रोमांचक सिनेमाई अनुभव का संकेत दिया है, और हाल ही में

Wednesday, January 22, 2025
सैफ अली खान अटैक मामला: अभिनेता को 21 जनवरी के दिन अस्पताल मिलेगी छुट्टी!

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान, जिन्होंने हाल ही में अपने बांद्रा स्थित आवास पर डकैती के प्रयास के दौरान चाकू से कई बार

Tuesday, January 21, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT