सपना चौधरी ने किया फैन्स को हैरान, बनी एक बच्चे की माँ- जानिए कौन हैं उनके पति

Wednesday, October 07, 2020 13:32 IST
By Santa Banta News Network
मशहूर हरयाणवी डांसर और बिग बॉस 11 में अपना जलवा दिखाने वाली सपना चौधरी हाल ही में मां बन गई हैं| उन्होंने बेबी बॉय को जन्म दिया है, उनके पति वीर साहू ने पत्रकारों से बात करते हुए इस गुडन्यूज को लोगों के साथ शेयर की है| बता दें कि सपना चौधरी ने अपनी शादी और प्रेग्नेंसी को अब तक छुपाए रखा था, सपना के पति वीर साहू के साथ रिलेशन में होने और शादी करने की खबरें तो थीं, लेकिन दोनों ने कभी इस बात की पुष्टि नहीं की थी| हाल ही में सपना चौधरी के मां बनने की खबर का खुलासा हुआ है| मां बनने के साथ ही सपना और वीर साहू की शादी के बारे में भी लोगों को पता चला था| सपना को मां बनने पर उनके फैंस बधाईयां दे रहे हैं, हिसार के रहने वाले वीर ने जनवरी में सपना से शादी की थी| वीर के परिवार में किसी की मौत होने की वजह से उनकी शादी को गुप्त रखा गया था| फिलहाल खुद सपना की फैमिली और वीर की फैमिली परिवार में नन्हे मुन्ने के आने से खुश है|

हालांकि सोशल मीडिया पर सपना के पति वीर को फैंस की नाराजगी झेलनी पड़ रही है| कुछ लोगों ने सपना और वीर को ट्रोल किया है, वीर ने फेसबुक लाइव में पिता बनने की खबर दी है, इस दौरान वे ट्रोल्स को लेकर काफी नाराज भी दिखे और उनकी जमकर क्लास लगाई| कई लोगों के उनके और सपना के पैरेंट्स पर किए गए अश्लील और भद्दे कमेंट्स को लेकर वीर ने नाराजगी जताई| वीर ने साफ कहा कि वे अपनी निजी जिंदगी में किसी का दखल नहीं चाहते|

सपना अपने स्टेज शोज और इंटरनेट के वीडियोज से देशभर में काफी लोकप्रिय हैं| तेरी आंख्या का यो काजल उनका लोकप्रिय डांस गाना है, इसके अलावा रसगुल्ला और जीरो फिगर भी उनके जाने माने गाने हैं, जिनपर डांस करके उन्होंने लोकप्रियता हासिल की है| वहीं वीर साहू हरियाणा के पॉपुलर सिंगर, राइटर और एक्टर हैं, उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है| वीर एक किसान जाट परिवार से हैं, उनका स्टाइल और स्वैग लोगों को काफी पसंद आता है|
तमन्ना भाटिया ने 'नशा' सॉंग में बिखेरा जलवा, अजय देवगन स्टारर 'रेड 2' का पहला गाना हुआ रिलीज़!

क्राइम थ्रिलर ‘रेड 2’ के ट्रेलर की अपार सफलता के बाद, फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म के साउंडट्रैक की शुरुआत पहले गाने

Friday, April 11, 2025
'भूल चूक माफ़' ट्रेलर रोमांस, महत्वाकांक्षा और टाइम लूप ट्विस्ट की एक दिल को छू लेने वाली कहानी!

बहुप्रतीक्षित रोमांटिक कॉमेडी भूल चूक माफ़ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, जो प्यार, ज़िंदगी और हंसी-मज़ाक से भरी कहानी की एक

Friday, April 11, 2025
बैसाखी दी रात सितारों के साथ: स्टार प्लस ला रहा है अपने शोज़ का धमाकेदार संगम!

स्टार प्लस हमेशा से भारतीय मूल्यों, संस्कृति और भावनात्मक जुड़ाव को खूबसूरती से दिखाने के लिए जाना जाता रहा

Friday, April 11, 2025
मलाइका ने अपनी पसंदीदा और निजी जीवन की कई दिल को छू लेने वाली झलक साझा की!

हमेशा स्टाइलिश रहने वाली बॉलीवुड दिवा और फिटनेस आइकन मलाइका अरोड़ा ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत

Wednesday, April 09, 2025
सोनी सब के वीर हनुमान अभिनेता माहिर पांधी और हिमांशु सोनी ने हनुमान जयंती से पहले दिल्ली में श्रद्धांजलि अर्पित की!

सोनी सब की महाकाव्य पौराणिक गाथा, वीर हनुमान युवा मारुति के साहसिक कारनामों से दर्शकों को आनंदित कर

Wednesday, April 09, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT