Bollywood News


कल फूटेगा अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बम' का ट्रेलर! मोशन पोस्टर से किया खिलाड़ी ने ऐलान

कल फूटेगा अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बम' का ट्रेलर! मोशन पोस्टर से किया खिलाड़ी ने ऐलान
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और किआरा अडवाणी की आगामी हॉरर - कॉमेडी 'लक्ष्मी बम' के ट्रेलर का इंतज़ार कर रहे फैन्स के लिए आखिर एक खुशखबरी सामने आ गयी है | राघव लॉरेन्स के निर्देशन में बनी इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर हमें कल यानी 9 अक्टूबर को देखने को मिलने वाला है |

जी हाँ, अक्षय कुमार ने इस बात का खुलासा इन्स्टाग्राम पर फिल्म का नया मोशन पोस्टर साझा करते हुए थोड़ी देर पहले ही किया है | बता दें की राघव लॉरेंस की ये फिल्म 2011 में रिलीज़ हुई तमिल फिल्म 'मुनि 2: कंचना' का हिंदी रीमेक है जिसमे अक्षय और किआरा 'गुड न्यूज़' के बाद फिर स्क्रीन साझा करेंगे | ये फिल्म इसलिए भी ख़ास है क्यूंकि इसमें पहली बार अक्षय एक 'किन्नर' का किरदार निभाते दिखेंगे | देखिये फिल्म का नया मोशन पोस्टर



फिल्म में तुषार कपूर, शरद केलकर, तरुण अरोड़ा, अश्विनी कल्सेकर, मीर सर्वर, बाबू अन्थोनी और मुस्कान खूबचंदानी भी अहम् किरदारों में नज़र आएँगे | केप ऑफ़ गुड फिल्म्स, फॉक्स स्टार स्टूडियोज़, शबीना एंटरटेनमेंट, तुषार एंटरटेनमेंट, तुषार एंटरटेनमेंट हाउस द्वारा निर्मित लक्ष्मी बम, 9 नवम्बर को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी |

End of content

No more pages to load