स्वरा भास्कर ने कंगना पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा था कि "अब सीबीआई और एम्स ने कह दिया है सुशांत की मौत सुसाइड है| कुछ लोग तो सरकारी अवॉर्ड्स वापस करने वाले थे न"| इसके बाद कंगना ने स्वरा के ट्विट पर प्रतिक्रिया दी और लिखा कि, "यदि मैंने एक भी गलत आरोप लगाया है, तो मैं अपने सभी पुरस्कार लौटा दूंगी, यह एक क्षत्रिय का वचन है| कंगना ने अपने इंटरव्यू को शेयर करते हुए लिखा है, 'यह मेरा इंटरव्यू है, अगर आपकी याददाश्त कमजोर है तो इसे फिर से देखें| यदि मैंने एक भी गलत आरोप लगाया है, तो मैं अपने सभी पुरस्कार लौटा दूंगी, यह एक क्षत्रिय का वचन है| मैं भगवान राम की भक्त हूं, प्राण जाए पर वचन न जाए, जय श्री राम"| देखिये-
ये है मेरा इंटर्व्यू अगर याददाश्त कमज़ोर हो तो फिर से देखें, अगर मैंने एक भी झूठा या ग़लत आरोप लगाया हो, तों मैं अपने सारे अवार्डस वापिस कर दूँगी, ये एक क्षत्रिय का वचन है, मैं राम भक्त हूँ, प्राण जाए पर वचन ना जाए, जय श्री राम 🙏#KanganaAwardWapasKar https://t.co/j6H8zLsuEp
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 7, 2020
बता दें कि भारतीय वायुसेना ने 2016 में महिलाओं को लड़ाकू भूमिकाओं में शामिल करने का फैसला लिया था| कंगना की आगामी फिल्म 'तेजस' उस ऐतिहासिक घटना से प्रेरित है| फिल्म के माध्यम से वायुसेना के शौर्य को याद किया जाएगा, इसका निर्देशन सर्वेश मेवाड़ा कर रहे हैं| खबरों की मानें तो फिल्म की शूटिंग इसी साल दिसंबर में शुरू की जा सकती है| अभिनेत्री के फैन्स उनकी इस फिल्म के रिलीज़ होने का बड़ी उत्सुकता से इंतज़ार कर रहे हैं|