Bollywood News


तैश टीज़र-प्यार और जुनून का ज़बरदस्त खेल!

तैश टीज़र-प्यार और जुनून का ज़बरदस्त खेल!
बेजॉय नाम्बिआर की थ्रिलर फिल्म 'तैश' के रोमांचक पोस्टर्स जारी करने के बाद निर्माताओं ने फिल्म का टीज़र भी रिलीज़ कर दिया है | टीज़र से फिल्म एक ज़बरदस्त व् रोमांचक थ्रिलर नज़र आ रही है, वैसे तो टीज़र में न के बराबर डायलॉग नहीं है मगर फिर भी इसे देख कर आपसे इसके ट्रेलर और फिल्म देखने के लिए इंतज़ार करना मुश्किल हो जाएगा |

टीज़र में पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, जिम सर्भ, हर्षवर्धन राणे, संजीदा शेख, और ज़ोआ मोरानी के किरदारों की लाजवाब झलक देखने को मिलती है और कहानी का बेकग्राउंड म्यूजिक इसे और भी असरदार व थ्रिल्लिंग बनाता है | इस बात में कोई शक नहीं है की बेजॉय नाम्बिआर की ये फिल्म धमाकेदार होने वाली है | देखिये टीज़र -



तैश एक आगामी रिवेंज-ड्रामा फिल्म है जिसके निर्माता हैं निशांत पाटिल, दीपक मुकुट, बेजॉय नाम्बिआर, शिवांशु पांडे, व् रिकांत पिट्टी | फिल्म में पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, जिम सर्भ, हर्षवर्धन राणे, अंकुर राठी, ज़ोआ मोरानी, संजीदा शेख, अभिमन्यु सिंह, अरमान खेड़ा और सलोनी बत्रा नज़र आएँगे | फिल्म का प्रीमियर 29 अक्टूबर को ज़ी5 पप्रीमियम पर होगा |

End of content

No more pages to load