Bollywood News


दिलजीत दोसांझ - मनोज बाजपाई की 'सूरज पे मंगल भारी' इस दिन देगी सिनेमाघरों में दस्तक!

दिलजीत दोसांझ - मनोज बाजपाई की 'सूरज पे मंगल भारी' इस दिन देगी सिनेमाघरों में दस्तक!
अक्षय कुमार के साथ गुड न्यूज़ जैसी ब्लॉकबस्टर कॉमेडी फिल्म देने के बाद दिलजीत दोसांझ अब नज़र आएँगे मनोज बाजपाई व फातिमा सना शेख के साथ दिखने वाले हैं | अभिषेक शर्मा की फैमिली - कॉमेडी फिल्म में पहली बार ये फ्रेश तिकड़ी नज़र आने वाली है जिसके ऐलान के बाद से ही फैन्स तीनो को साथ देखने के लिए उत्सुक हैं |

ताज़ा खबर ये है की सूरज पे मंगल भारी की रिलीज़ डेट भी निर्माताओं ने जारी कर दी है और ये फिल्म कॉमेडी का धामाका करने दिवाली पर आ रही है | मनोज बाजपाई ने थोड़ी देर पहले ही इन्स्टाग्राम पर फिल्म का नया पोस्टर साझा करते हुए लिखा "Kripya apni कुंडली jaanch lein.💥 शीघ्र ही aap sabhi ke जीवन main, Suraj ka प्रकोप aur Mangal ka प्रभाव badhne wala hai. #SurajPeMangalBhari, 🔍 13th November! Iss Diwali get ready for this dhamakedar family entertainer!"| देखिये -



अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में मनोज बाजपाई, दिलजीत दोसांझ और फातिमा सना शेख के साथ - साथ अन्नू कपूर, सुप्रिया पाठक, विजय राज़, सीमा पाहवा, मनोज पाहवा, नेहा पेंडसे, करिश्मा तन्ना और अभिषेक बैनर्जी भी नज़र आएँगे | फिल्म के निर्माता हैं शरीक पटेल और सुभाष चंद्रा और ये 13 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी |

End of content

No more pages to load