Bollywood News


'ओह माय गॉड' फेम उमेश शुक्ला की आगामी फिल्म में दिखेंगे नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी

'ओह माय गॉड' फेम उमेश शुक्ला की आगामी फिल्म में दिखेंगे नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी हमें एक के बाद एक दुमदार और दिलचस्प किरदारों से एंटरटेन करते आये हैं | चाहे बात 'घूम्केतु' की हो या फिर 'सीरियस मेन' की इस साल नवाज़ की सभी परफॉरमेंसेस काबिल'ए'तारीफ रही हैं | अब उनके फैन्स के लिए एक और गुड न्यूज़ और है की वे जल्द ही एक और दिलचस्प किरदार में नज़र आने वाले हैं |

ओह माय गॉड और 102 नोट आउट जैसी फ़िल्में बनाने वाlले उमेश शुक्ला पानी अगली फिल्म में नवाज़ुद्दीन को लेने वाले हैं जिसमे नवाज़ हमें एक और अतरंगी किरदार निभाते दिखने वाले हैं | फिल्म का निर्देशन करेंगी सजल शाह और इसके निर्माता होंगे उमेश शुक्ला, आशीष वाघ, गौरव शुक्ला, भावेश मंडालिया व सेजल शाह| तरन आदर्श ने फिल्म से नवाज़ का पोस्टर शेयर किया -



बता दें की नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की आखिर फिल्म हाल ही में रिलीज़ हुई नेटफ्लिक्स की 'सीरियस मेन' थी जिसमे वे इंदिरा तिवारी,आक्श्नाथ दस, नास्सर, संजय नार्वेकर, व श्वेता बासु प्रसाद के साथ नज़र आएँगे | सुधीर मिश्रा के निर्देशन में बनी ये फिल्म 2 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी|

End of content

No more pages to load