बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति का 12वां सीज़न सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहा है| पिछले 12 साल से चला आ रहा ये शो करोड़ों दर्शकों की पसंद है और इसमें अमिताभ का होस्ट करने का अंदाज इसे और भी ज्यादा अलग बना देता है| बीते इतने सालों में बहुत कम बार ऐसा हुआ है कि जब कुछ ऐसी सिचुएशन सेट पर बनी हैं जिसने सभी को हैरत में ड़ाल दिया हो|
मंगलवार को प्रसारित हुए केबीसी के एपिसोड में भी दर्शकों को कुछ ऐसा ही देखने को मिला, महाराष्ट्र के मुंबई शहर से आए स्वपनील चव्हाण हॉट सीट पर विराजमान थे और अमिताभ ने सवालों का सिलसिला शुरू कर दिया था| हालांकि तभी कुछ ऐसा हुआ जो अब तक शायद ही कभी कौन बनेगा करोड़पति के इतिहास में देखने को मिला है|
अमिताभ जब स्वपनील से 2 हजार रुपये का सवाल पूछने जा रहे थे तभी बिग बी की तरफ वाला कंप्यूटर हैंग हो गया| अमिताभ सवाल पूछते हुए कहा कि अगला सवाल 2 हजार रुपये के लिए आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर, लेकिन फिर सवाल स्क्रीन पर कुछ आया ही नही| इस मज़ेदार सीन को देखकर हर कोई हैरान रह गया|
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब सवाल स्क्रीन पर नहीं आया तो अमिताभ इधर-उधर देखने लगे और बोले- नहीं आ रहा है| तभी स्क्रीन पर सवाल दिखने लगा और बिग बी ने कहा आ गया, आ गया| इसके बाद अमिताभ ने सवाल पढ़ा और तब कंटेस्टेंट ने सवाल का जवाब दिया, ये सब कुछ चंद सेकेंड में हो गया लेकिन हालात देखने लायक थे|
कौन बनेगा करोड़पति सीज़न 12: सवाल पूछते वक्त हैंग हुआ अमिताभ का कंप्यूटर महाशय
Wednesday, October 14, 2020 16:09 IST


