Bollywood News


कंगना ने फिल्म 'थलाइवी' के लिए बढ़ाया था 20 किलो वज़न, अब वापस हो रही स्लिम-ट्रिम

कंगना ने फिल्म 'थलाइवी' के लिए बढ़ाया था 20 किलो वज़न, अब वापस हो रही स्लिम-ट्रिम
बॉलीवुड जगत में फिलहाल कंगना ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो हमेशा सुर्ख़ियों में रहती हैं। कुछ महीनों से अपने बयानों की वजह से कंगना ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं, इसके बाद उनके मुंबई स्थित घर पर हुई बीएमसी की कार्रवाई के बाद एक्ट्रेस की तरह काफी कैमरे आ गए। इसके बाद एक्ट्रेस ने थलाइवी की शूटिंग और लुक की वजह से फैंस का दिल जीत लिया| हाल ही में कंगना ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए फैन्स के साथ आगामी फिल्म 'थलाइवी' को लेकर कुछ महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है|

बता दें कि इस समय कंगना, तमिलनाडू की पूर्व मुख्यमंत्री रह चुकी स्वर्गीय जयललिता की बायोपिक फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में उन्हें जयललिता के जीवन के आधार पर अपने लुक में काफी बदलाव करना पड़ा था। एक्ट्रेस ने अपने किरदार को आकर्षक दिखाने के लिए अपनी फिटनेस में भी काफी बदलाव किया था और जयललिता के रोल को निभाने के लिए 20 किलो वजन बढ़ाया था जिसे अब उन्होंने धीरे - धीरे कम कर लिया है । उन्होंने ट्विटर पर खुद की एक तस्वीर साझा करके इस बात के संकेत भी दे दिए हैं| देखिये-



कंगना को आखिरी बार सिल्वर स्क्रीन पर अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म 'पंगा' (2020) में जस्सी गिल के साथ देखा गया था, इसमें उनके जबरदस्त अभिनय को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। आने वाले समय में वह, ए एल विजय निर्देशित फिल्म 'थलाइवी' और सर्वेश मेवाड़ा निर्देशित फिल्म 'तेजस' में नज़र आने वाली हैं। कंगना के फैंस उनकी आने वाली सभी फिल्मों के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे है|

End of content

No more pages to load