Bollywood News


विकी कौशल ने शुरू किया यशराज की कॉमेडी फिल्म पर काम?

विकी कौशल ने शुरू किया यशराज की कॉमेडी फिल्म पर काम?
विकी कौशल आज के युवा वर्ग के सबसे काबिल और प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक हैं जो हमें 'मसान', 'संजू' और 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' जैसी फिल्मों में एंटरटेन कर चुके हैं | विकी जल्द ही हमें मेघना गुलज़ार की वॉर-ड्रामा फिल्म मानेकशॉ में भारतीय सेना के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के रूप में दिखाई देंगे | इसके अलावा विकी हमें यशराज फिल्म्स की आगामी कॉमेडी फिल्म में भी नज़र आएँगे जिसकी तैयारी रिपोर्ट्स के मुताबिक़ उन्होंने शुरू कर दी है |

हाल ही में विकी कौशल को यशराज फिल्म्स के ऑफिस से निकलते हुए देखा गया था जिसके बाद ये कयास ख़बरों ने ज़ोर पकड़ा की उन्होंने अपनी अगली कॉमेडी फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है | गौरतलब है की विकी से कुछ देर पहले ही मानुषी छिल्लर को भी यशराज के ऑफिस से निकलते देखा गया था और इस अनटाइटल्ड फिल्म में मानुषी ही विकी के साथ मुख्य भूमिका में नज़र आने वाली हैं जिसके कारण ख़बरों को और हवा मिली |

इसके अलावा विकी हमें कारन जोहर के निर्देशन में ब्वान्ने वाली मुग़ल काल पर आधारित फिल्म 'तख़्त' में भी दिखेंगे जिसकी शूटिंग अगले साल अप्रैल से शुरू होगी | साथ ही विकी 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के निर्देशक आदित्य धर की सुपरहीरो फिल्म 'अश्वत्थामा' में भी नज़र आएँगे | सिल्वर स्क्रीन पर विकी की आखिरी फिल्म भानु प्रताप सिंह की 'भूत: पार्ट वन- द हौंटेड शिप' थी जिसमे वे भूमि पेड्नेकर के साथ नज़र आए थे |

End of content

No more pages to load