Bollywood News


'राधे' की की आखिरी चरण की शूटिंग ख़त्म, जानिये कब जारी होगी रिलीज़ डेट!

'राधे' की की आखिरी चरण की शूटिंग ख़त्म, जानिये कब जारी होगी रिलीज़ डेट!
सलमान खान और दिशा पाटनी की जोड़ी फिर एक बार हमें प्रभु देवा की एक्शन-ड्रामा फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' में नज़र आने वाली है जिसका फैन्स लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे हैं | फिल्म को कोरोना वायरस के कारण आगे बढ़ाना पड़ा था मगर कुछ दिन पहले ही ये वापस ट्रैक पर आ गयी थी और बची हुई शूटिंग को निपटाने का काम शुरू हो गया था |

हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ सलमान खान ने अब राधे की बची हुई शूटिंग भी ख़त्म कर ली है और फिल्म को रैप-अप कर दिया गया है | जिसका मतलब है की अब जल्द ही फैन्स का इंतज़ार ख़त्म होने जा रहा है और राधे की रिलीज़ डेट का ऐलान होने वाला है | सूत्रों की मानें तो फिल्म की रिलीज़ डेट अगले 15 दिन के अन्दर सामने आ सकती है |

बता दें की प्रबाहू देवा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सलमान खान व दिशा पाटनी के साथ रणदीप हूडा, जिसकी श्रॉफ, मेघा आकाश, गौतम गुलाटी, ज़रीना वाहब, नर्रा श्रीनिवास, गोविन्द नामदेव, अर्जुन कानूनगो और आइटम सॉन्ग में जैकलीन फ़र्नांडेज़ भी नज़र आएंगी | राधे के निर्माता हैं सोहेल खान, स्टूल अग्निहोत्री और सलमान खान और ये फिल्म हमें इस साल क्रिसमस पर या फिर अगले साल की शुरुआत में सिनेमाघरों में देखने को मिल सकती है|

End of content

No more pages to load