Bollywood News


रणदीप हूडा व इलियाना डीक्रूज़ दिखेंगे कॉमेडी फिल्म ‘अनफेयर एंड लवली’ में!

रणदीप हूडा व इलियाना डीक्रूज़ दिखेंगे कॉमेडी फिल्म ‘अनफेयर एंड लवली’ में!
हाल के दिनों में गोरी और सांवली त्वचा को लेकर दुनिया भर में मचे हल्ले के बीच एक अनोखी हिंदी कॉमेडी फिल्म बनने जा रही है। हरियाणा की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म में पहली बार चर्चित अभिनेता रणदीप हुड्डा की जोड़ी चंचल और खूबसूरत इलियाना डि क्रूज के साथ बनने जा रही है| इस बार की जानकारी फिल्म क्रिटिक तरन आर्दश ने इन्स्टाग्राम पर लोगों के साथ साझा की है|

फिल्म की निर्माता कंपनी सोनी पिक्चर्स ने इसका आधिकारिक एलान कर दिया है। कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक 'अनफेयर एंड लवली' नाम की इस फिल्म को 'सांड की आंख' और 'मुबारकां' जैसी फिल्में लिखने वाले बलविंदर सिंह जंजुआ निर्देशत करने जा रहे हैं। यह उनकी बतौर निर्देशक पहली फिल्म होगी, फिल्म को बलविंदर ने रुपिंदर चाहल और अनिल रोशन के साथ मिलकर लिखा है और फिल्म में गीत व संगीत की जिम्मेदारी इरशाद कामिल व अमित त्रिवेदी को मिली है। इस फिल्म की शूटिंग नवम्बर 2020 में की जाएगी और 2021 में इसको लोगों के सामने प्रदर्शित किया जाएगा| देखिये-



फिल्म के निर्देशक बलविंदर सिंह जंजुआ ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि, "ये फिल्म रोजमर्रा के जीवन की टिप्पणियों पर आधारित एक कहानी है, जो दुनिया को प्रफुल्लित करने वाली वास्तविकता दर्शाती है। वहीं अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज का कहना है कि 'लवली' का किरदार निभाना उनके बहुत अलग और अनूठा अनुभव होगा, और लोग इस किरदार से खुद को जोड़ पाएंगे।

सोनी पिक्चर्स और बलविंदर की टीम ने वादा किया है कि इस विषय को बहुत संवेदनशीलता के साथ पेश करेंगे साथ ही इसे जितना संभव हो सकेगा उतना हास्यपूर्ण रखेंगे। फिल्म के हीरो रणदीप हुड्डा ने कुछ समय पहले कहा था कि हैं, 'लोगों को हंसाना इतना आसान नहीं है। हास्य शैली ने मुझे लंबे समय से अपनी ओर आकर्षित किया है।

मैं बेहद खुश हूं कि इस हास्य फ़िल्म से मैं अपनी अतरंगी हास्य शैली का प्रदर्शन करूंगा। फिल्म के पहले नरेशन के दौरान ही इसकी कहानी मुझे बेहद पसंद आ गई थी और अब मुझे इसके शुरू होने का बेसब्री से इंतज़ार है| जानकारी के मुताबिक ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी और इसकी शूटिंग देश के विभिन्न हिस्सों में की जाएगी|

End of content

No more pages to load