Bollywood News


बिग बॉस 14: 12 वां दिन- खुद को कॅप्टन समझ रही निक्की हुई रुबीना के गुस्से का शिकार

बिग बॉस 14: 12 वां दिन- खुद को कॅप्टन समझ रही निक्की हुई रुबीना के गुस्से का शिकार
'बिग बॉस 14' के आनेवाले एपिसोड में घर में निक्की तंबोली के तेवर कुछ अलग नज़र आनेवाले हैं। दरअसल निक्की तंबोली इस घर की कन्फर्म सदस्य हैं और यह उनके रवैये में साफ-साफ नज़र आने लगा है, यही बात घर के बाकि लोगों को रास नही आ रही है। रुबीना दिलैक ने इस बात को लेकर निक्की को जमकर सुनाया भी है|

प्रोमो में आप देख सकते हैं कि निक्ली, रुबीना से सब्जी काटने को कहती हैं। बीच में अभिनव शुक्ला उनसे कहते हैं- यदि आप सब्जियां नहीं काटोगी तो आज खाना नहीं बनेगा। इस बात पर निक्की कहती हैं कि आप उनसे कोई काम नहीं करवा सकता है। रुबीना निक्की से कहती हैं कि कन्फर्म और सीनियर होने में कुछ फर्क होता है, जब तक उनकी ड्यूटी है उन्हें घर का काम करना होगा। देखिये प्रोमो-



आने वाले एपिसोड में आप देखेगें कि निक्की काम नहीं करने पर अड़ी हुई हैं और वह बाथरूम में चली जाती हैं। इसके बाद एलिमिनेशन से सुक्षित होने के लिए कंटेस्टेंट्स का टास्क शुरू होता है। इस बीच निशांत पेड़ पर चढ़ जाते हैं, हिना उन्हें रोकती हैं, लेकिन निशांत कहते हैं कि वह चढ़ सकते हैं क्योंकि ऐसा कोई नियम नहीं है कि पेड़ पर नहीं चढ़ना है। आज का एपिसोड भी मस्ती और मनोरंजन से भरपूर होने वाला है|

End of content

No more pages to load