Bollywood News


रिलीज़ से पहले ही ऑनलाइन लीक हो गई अक्षय की लक्ष्मी बम?

रिलीज़ से पहले ही ऑनलाइन लीक हो गई अक्षय की लक्ष्मी बम?
अक्षय कुमार की लक्ष्मी बम के फर्स्ट लुक से लेकर ट्रेलर रिलीज़ होने तक, फिल्म को देखने के लिए फैन्स की उत्सुकता सिर्फ बढ़ी है | फिल्म हर कोई देखना चाहता है मगर कुछ फैन्स ऐसे फैन्स भी हैं जो इसे देखने के लिए इतने बेताब हैं की सीधा फिल्म ही ऑनलाइन लीक कर दी | जी हाँ, कैसे? ये तो नहीं नहीं मगर लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक़ लक्ष्मी बम का एक पूरी क्वालिटी वर्ज़न ऑनलाइन लीक हो गया था |

ट्विटर पर एक भाईसाहब ने तो फिल्म देख कर इसका रिव्यु भी कर दिया, हालांकि बाद में उन्हें जब फैन्स की खरी-खोटी सुनने को मिली तो उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया | राहत की बात ये है अब ये लीक हुआ वर्ज़न इन्टरनेट से हटा दिया गया है और अब ये अवेलेबल नहीं है | फिल्म के लीक होने पर कई फैन्स ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर ही देखने की सलाह दी और इसके लीक होने की निंदा की |

बता दें की लक्ष्मी बम तमिल फिल्म 'मुनि 2: कंचना' का हिंदी रीमेक है जिसमे अक्षय कुमार एक ट्रांसजेंडर किरदार में दिखाई देंगे | राघव लॉरेन्स द्वारा निर्देशित लक्ष्मी बम में अक्षय के साथ किआरा अडवाणी मुख्य भूमिका में दिखेंगी साथ ही तुषार कपूर, एषा रज़ा, अश्विनी कलसेकर, मनुरिशी चड्ढा और राजेश शर्मा भी अहम् किरदारों में है | लक्ष्मी बम डिज़नी प्लस हॉटस्टार पर 9 नवम्बर को दस्तक देगी |

End of content

No more pages to load