Bollywood News


तैश ट्रेलर: प्यार, बदले, जूनून और खून का तैश भरा खेल

तैश ट्रेलर: प्यार, बदले, जूनून और खून का तैश भरा खेल
बेजॉय नाम्बिआर की थ्रिलर-ड्रामा 'तैश' का दमदार टीज़र जैर करने के बाद अब निर्माताओं ने फिल्म का शानदार ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया है | फिल्म में पुलकित सम्राट, जिम सर्भ, हर्षवर्धन राणे, संजीदा शेख और कृति खरबंदा सभी कलाकारों ने अपनी हदों को तोड़ कर एक्टिंग के नए आयामों में प्रवेश किया है जो की ट्रेलर से साफ़ ज़ाहिर है और थ्रिलर फिल्मों के अगर आप फैन हैं तो आपको भी ये ज़रूर पसंद आएगा |

फिल्म की कहानी दो दोस्तों के इर्द - गिर्द घुमती है जिनकी ज़िन्दगी ताबा बदल जाती है जब उनके बीते कल का एक राज़ सामने आता है और एक खुनी खेल शुरू हो जाता है जिसमे जीत किसकी होगी ये पता चलेगा 29 ओक्टोबे रको जब फिल्म रिलीज़ होगी | ट्रेलर में नाम्बिआर के किरदार पूरी फॉर्म में नज़र आते हैं खासकर पुलकित सम्राट का किरदार फैन्स को ज़रूर पसंद आएगा जो की एक दम ही अनदेखे रूप में नज़र आए हैं | देखिये -



बेजॉय नाम्बिआर के निर्देशन में बनी तैश में अंकुर राठी, ज़ोआ मोरानी, अभिमन्यु सिंह, अरमान खेड़ा और सलोनी बत्रा भी अहम् किरदारों में दिखेंगे | फिल्म के निर्माता हैं निशांत पिट्टी, दीपक मुकुट, बेजॉय नाम्बिआर, शिवांशु पाण्डेय और रिकांत पिट्टी | फिल्म का प्रीमियर 29 ओक्टोबे रको ज़ी 5 पर होगा |

End of content

No more pages to load