Bollywood News


काली खुही: दहशत और डर का दूसरा नाम है गाँव की काली खुही!

नेटफ्लिक्स ने बीते सालों में हमें 'गुल', 'बेताल' और 'घोस्ट स्टोरीज़' जैसी रोंगटे खड़े कर देने वाली हॉरर सीरीज़ और फिल्मों से बहुत डराया है | डराने और एंटरटेन करने के साथ - साथ नेटफ्लिक्स ने हिंदी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हॉरर फिल्मों और सीरीज़ के लेवल को भी एक नए मकाम पर पहुंचाया है जिसे और आगे ले जाने अब आ रही है नेटफ्लिक्स की अगली फिल्म 'काली खुही' जिसका ट्रेलर रिलीज़ हो गया है |

दर्शन (सत्यादीप मिश्रा) की मां (शबाना आज़मी) की तबियत खराब रहती है और इसलिए वह अपनी पत्नी प्रिया (संजीदा शेख) और बेटी शिवांगी (रीवा अरोड़ा) के साथ वापस अपने गाँव रहने चलता जाता है ताकि अपनी मां के साथ रह सके | उनके गाँव पहुँचने पर एक पुराना श्राप फिर जागृत हो जाता है और गाँव में मौतों का सिलसिला शुरू होता है जिसे सिर्फ दर्शन की बेटी शिवांगी रोक सकती है | ट्रेलर डर और सिरहन पैदा करने में कामयाब है और वीऍफ़एक्स भी बढ़िया नज़र आ रहे हैं, बाकी फिल्म में कितना दम है कितना नहीं ये तो रिलीज़ होने पे ही पता चलेगा | देखिये ट्रेलर-



टेरी समुन्दरा द्वारा निर्देशित काली खुही एक हॉरर - थ्रिलर फिल्म है जिसमे शबाना आज़मी, संजीदा शेख, सत्यदीप मिश्रा, रीवा अरोड़ा, लीला सैमसन और भी कई कलाकार दिखेंगे | फिल्म का प्रीमियर 30 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर किया जाएगा |

End of content

No more pages to load