Bollywood News


रणवीर सिंह की कार को बाइक सवार ने ठोका, फिर एक्टर ने किया ये काम

रणवीर सिंह की कार को बाइक सवार ने ठोका, फिर एक्टर ने किया ये काम
बॉलिवुड के सबसे उर्जावान अभिनेता रणवीर सिंह अपने खास अंदाज को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। इस समय रणवीर सिंह का एक वीडियो को लेकर काफी चर्चाओं में चल रहे हैं। दरअसल, एक बाइक सवार शख्स ने गुरुवार को उनकी कार को टक्कर मार दी है, हालांकि, किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

बता दें कि रणवीर सिंह अपनी कार से डबिंग का काम पूरा करने के बाद लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहा एक बाइक सवार उनकी गाड़ी से टकरा गया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि रणवीर सिंह गाड़ी से उतरकर डैमेज को चेक करते हैं और वापस जाकर गाड़ी में बैठ जाते हैं। कुछ समय पहले रणवीर सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर कोविड-19 की रोकथाम के बारे में एक पोस्ट शेयर की थी। उन्होंने पीएम मोदी की पोस्ट को रिट्वीट करते हुए लिखा, हम सभी एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ें।

फ़िल्मी प्रोजेक्ट की बात करें तो रणवीर सिंह डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म '83' में नज़र आएंगे। इस फिल्म में उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण भी दिखाई देंगी। यह फिल्म साल 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप की जीत पर बेस्ड है। पहले यह फिल्म अप्रैल में रिलीज़ होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण ऐसा नहीं हो पाया। अब यह फिल्म क्रिसमस पर बड़े पर्दे पर लोगों के सामने प्रदर्शित की जाएगी।

End of content

No more pages to load