अब ये दिग्गज बॉलीवुड सिंगर भी हुआ कोरोना का शिकार, सभी प्रोग्राम स्थगित

Friday, October 16, 2020 17:42 IST
By Santa Banta News Network
बता दें कि दिग्गज बॉलीवुड संगीतकार कुमार सानू हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं| कोरोना के चलते उन्हें 14 अक्टूबर को लॉस एंजेलिस जाने का अपना प्लान भी स्थगित करना पड़ रहा है| कुमार, बुधवार को अपने परिवार से मिलने अमेरिका जाने वाले थे, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि वह लॉकडाउन में लगातार काम करते रहे हैं|

कुमार सानू अपने परिवार से बीते 9 महीने से नहीं मिले हैं और इस हफ्ते उन्हें अपने परिवार के पास जाना था जो कि उनके कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब वहीं हो सकेगा| कुमार सानू ने बताया था, "मैं अपनी पत्नी सलोनी, बेटी शैनन और ऐनाबेल से मिलने के लिए बेकरार हैं| कुमार सानू ने यह भी कहा था कि दिसंबर में वाइफ का बर्थडे मनाकर मुंबई लौटेंगे| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीएमसी द्वारा उस फ्लोर को सील कर दिया गया है जिसमें सानू रहा करते थे| लॉस एंजेलिस में मौजूद उनकी पत्नी सलोनी ने मीडिया कर्मियों से बातचीत के दोरान कहा है कि अगर उन्हें ठीक लगा तो 8 नवंबर तक वह यूएस आएंगे, फिलहाल वह घर पर ही क्वॉरंटीन हैं|

कुमार सानू की पत्नी ने आगे यह भी कहा कि वह हम लोगों से मिलने के लिए बेचैन हैं| उन्होंने ये भी बताया कि अगर कुमार सानू की तबीयत में सुधार नहीं आता है तो उनका पूरा परिवार त्यौहार मनाने के लिए मुंबई आ जाएगा और त्योहारों का पूरा सीजन वे साथ में भारत में ही बिताएंगे| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुमार सानू के बेटे जान इस वक्त बिग बॉस 14 के हाउस में हैं|
मिशन: इम्पॉसिबल 8 के कैन प्रीमियर में जोश बिर्च जोन्स द्वारा डिजाइन किए गये लाल गाउन में शैनन के का जलवा!

अंतर्राष्ट्रीय गायिका और अभिनेत्री, लेजेंडरी गायक कुमार सानू की बेटी, शैनन के ने कान फिल्म फेस्टिवल में मिशन: इम्पॉसिबल

Thursday, May 15, 2025
मोनिका पंवार को आईएमडीबी स्टारमीटर पुरस्कार मिला!

फिल्मों, टीवी शो और मशहूर हस्तियों के बारे में जानकारी के लिए दुनिया के सबसे लोकप्रिय और आधिकारिक स्रोत

Thursday, May 15, 2025
उर्वशी रौटेला ने 4 लाख रुपये के पैरट क्लच के साथ कान्स 2025 में फैन्स को किया हैरान!

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा उर्वशी रौतेला ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज

Thursday, May 15, 2025
ठाकुर अनूप सिंह अपनी आगामी एक्शन थ्रिलर 'रोमियो एस3' के प्रचार के लिए राजधानी पहुंचे!

अभिनेता ठाकुर अनूप सिंह अपनी आगामी एक्शन से भरपूर फिल्म रोमियो एस3 के प्रचार अभियान के तहत देश के दिल में

Thursday, May 15, 2025
पंकज त्रिपाठी क्रिमिनल जस्टिस - ए फैमिली मैटर में माधव मिश्रा के रूप में वापिस, ट्रेलर आउट!

हर कहानी के दो पहलू होते हैं, पर सच का सिर्फ़ एक ही होता है! कोर्ट में सुनवाई चल रही है क्योंकि जियो हॉटस्टार ने अपने

Thursday, May 15, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT