Bollywood News


तनिष्क की एड के बाद अब अक्षय कुमार की लक्ष्मी बम पर भी लगे ये आरोप

तनिष्क की एड के बाद अब अक्षय कुमार की लक्ष्मी बम पर भी लगे ये आरोप
हाल ही में तनिष्क ज्वेलरी द्वारा बनायी गयी एक एड पर लोग तब भड़क उठे थे जब एड में एक हिन्दू परिवार की लड़की को एक मुस्लिम परिवार में ब्याह कर जाते हुए दिखाया गया था | इन्टरनेट और सोशल मीडिया पर लोगों ने एड पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और 'लव जिहाद' जैसी चीज़ों को बढ़ावा देने के आरोप लगाए थे जिसके बाद तनिष्क को एड बंद करनी पड़ी थी | अब ऐसे ही एक परिस्थिति अक्षय कुमार स्टारर हॉरर-कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बम के सामने भी आ खड़ी हुई है | दरअसल फिल्म के ट्रेलर मैं देखने को मिलता है की अक्षय कुमार का किरदार एक मुस्लिम है जिसका नाम आसिफ है और उसे एक हिन्दू लड़की प्रिय से प्यार हो जता है और दोनों की शादी हो जाती है | अब सोशल मीडिया पर लोग इसी बता को लेकर फिल्म के निर्मातोँ पर भी भड़क रहे हैं और फिल्म पर भी लव जिहाद को बढ़ावा देने के आरोप लगा रहे हैं जिसके कारण ट्विटर पर #ShameOnUAkshayKumar जैसे हैशटैग तट्रेंड कर रहे हैं | देखिये फिल्म के विरोध में किये गए कुछ ट्वीट - वहीँ दूसरी तरफ अक्षय कुमार के समर्थन में भी लोग सोशल मीडिया पर उनके सतह खड़े दिख रहे हैं और फिल्म में उनकी भूमिका में और किन्नर समुदाय के सशक्तिकरण को लेकर उनकी तारीफ कर रहे हैं | बता दें की राघव लॉरेन्स के निर्देशन में बनी लक्ष्मी बम एक होर्रो-कॉमेडी है जिसमे अक्षय कुमार और किआरा अडवानी की जोड़ी हमें गुड न्यूज़ के बाद एक बार फिर देखने को मिने वाली है | ये फिल्म 9 नवम्बर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दस्तक देगी |

End of content

No more pages to load