Bollywood News


कल जारी होगा लक्ष्मी बम का गाना 'बुर्ज खलीफा' अक्षय ने दिखाया टीज़र

अक्षय कुमार और किआरा अडवाणी स्टारर हॉरर-कॉमेडी 'लक्ष्मी बम' कई कारणों से सुर्ख़ियों में बनी हुई है जिनमें से एक है फिल्म का गाना 'बुर्ज झालिफा' जिसकी एक ह्चोती सी झलक फिल्म के ट्रेलर में देखने को मिली थी | ये गाना ट्रेलर का में एक आकर्षण का कारण बना था और अब इस पार्टी ट्रैक का टीज़र अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर साझा किया है |

गाने के टीज़र विडियो में अक्षय कुमार और किआरा अडवाणी अरब रंगों में रंगे हुए नज़र आ रहे हैं | अक्षय एक शेख के अवतर में काफी आकर्षक नज़र आ रहे हैं और किआरा अडवाणी हमेशा की तरह ग्लैमर का तड़का लगा रही हैं | अक्षय ने पोस्ट की कैप्शन में बताया की बुर्ज खालिफा का पूर विडियो कल रिलीज़ किया जाएगा | देखिये पोस्ट -



राघव लॉरेन्स द्वारा निर्देशित लक्ष्मी बम तमिल हॉरर-कॉमेडी फिल्म मुनि 2: कंचना का हिंदी रीमेक है जिसमे अक्षय कुमार और किआरा अडवाणी मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे | साथ ही फिल्म में आएशा राजा मिश्रा, तुषार कपूर, तरुण अरोड़ा, अश्विनी कल्सेकर, मनु ऋषि, राजेश शर्मा, मीर सर्वर, और बाबू अन्थोनी भी अहम् किरदारों में दिखेंगे | लक्ष्मी बम 9 नवम्बर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी |

End of content

No more pages to load