Bollywood News


प्रभास अपने जन्मदिन पर फैन्स को देंगे 'राधे श्याम' से ये बड़ा तोहफा!

प्रभास अपने जन्मदिन पर फैन्स को देंगे 'राधे श्याम' से ये बड़ा तोहफा!
बाहुबाली और साहो जैसी फिल्मों से भारत के सबसे बड़े फ़िल्मी सितारों में अपने नाम शुमार करने वाले अभिनेता प्रभास की आगामी रोमांटिक -ड्रामा राधे श्याम को लेकर उनके फैन्स काफी उत्सुक है और ये उत्सुकता दिन प्रतिदिन बढती ही जा रही है | कुछ दिन पहले ही फिल्म के न्रिमाताओं ने पूजा हेगड़े के जन्मदिन पर फिल्म से उनके किरदार का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया था और अब २३ ओक्टोबे रको प्र्बहास के जन्मदिन पर भी फैन्स को एक बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है |

जी, पप्रभास ने थोड़ी देर पहले ही इन्स्टाग्राम पर राधे श्याम के एक नया पोस्टर फैन्स के साथ शेयर करते हुए बताया की 23 ओक्टोबे रको उनके जन्मदिन पर राधे श्याम का ख़ास मोशन पोस्टर रिलिया किया जाएगा जिसमे फैन्स को 'बीट्स ऑफ़ राधे श्याम' सुनने को मिलेंगी | प्रभास द्वारा शेयर किये गए फिल्म के नए पोस्टर में एक हेरिटेज ट्रेन आगे बढती नज़र आ रही है जो एक विंटेज फील देती है | देखिये पोस्टर -



बता दें की राधा कृष्णा कुमार के निर्देशन में बन रही 'राधे श्याम' एक रोमांटिक पीरियड ड्रामा होगी जिसमे पहली बार प्रभास और पूजा हेगड़े की जोड़ी पहली बार एक साथ दिखाई देगी | फिल्म के निर्माता हैं वामसी कृष्णा रेड्डी, प्रमोद उप्पल्पति, प्रसीध उप्पल्पति, और भूषण कुमार और ये फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी |

End of content

No more pages to load