Bollywood News


सैंडलवुड ड्रग केस: साले के बाद अब विवेक ओबेरॉय की पत्नी को सिटी क्राइम ब्रांच का नोटिस

सैंडलवुड ड्रग केस: साले के बाद अब विवेक ओबेरॉय की पत्नी को सिटी क्राइम ब्रांच का नोटिस
सैंडलवुड ड्रग केस में अब तक कई मशहूर हस्तियों के नाम सामने आ चुके हैं| कुछ पेडलर्स भी गिरफ्तार किए गए, साथ ही इस मामले में कुछ समय पहले एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी और संजना गलरानी को गिरफ्तार किया गया था| कर्नाटक के पूर्व मंत्री जीवराज अल्वा के बेटे आदित्य अल्वा पर भी कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सिंगर्स और एक्टर्स को कथित रूप से ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप है|

मामले में नया मोड़ ये आया है की अब एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक अब सैंडलवुड ड्रग केस में भाई आदित्य अल्वा के कनेक्शन को देखते हुए सिटी क्राइम ब्रांच बेंगलुरु ने प्रियंका अल्वा ओबेरॉय को नोटिस भेजा है | देखिये-



बता दें कि बेंगलुरु पुलिस की सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने विवेक के घर पर 2.5 घंटों तक छानबीन की थी, सीसीबी की टीम में दो इंस्पेक्टर और एक महिला अधिकारी शामिल थीं| विवेक के घर पर पुलिसकर्मी दोपहर 1 बजे के करीब पहुंचे थे| ये छापेमारी विवेक ओबरॉय के साले आदित्य अल्वा के मामले में की गई थी, परंतु वहाँ पर पुलिस को कुछ ख़ास सबूत हँसिल नही हो पाया था|

End of content

No more pages to load