Bollywood News


बिग बॉस 14: 14वां दिन- किचन के काम को लेकर होगा सिद्धार्थ-रुबीना का घमासान

बिग बॉस 14: 14वां दिन- किचन के काम को लेकर होगा सिद्धार्थ-रुबीना का घमासान
बिग बॉस में आज रात फिर होगा जूनियर और सिनियर्स के बीच घमासान होने वाला है। खाने को लेकर रुबीना और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच होगी जबरदस्त जुबानी जंग होने वाली है। रुबीना अपने हक के लिए सीनियर सिद्धार्थ शुक्ला के सामने बात रखेंगी। रुबीना का कहना है कि 2 लोग 13 लोगों के लिए सब्जियां काटें और खाना बनाएं ये बहुत बड़ा काम है। इस पर सिद्धार्थ कहते हैं कि खाना बनाने की ड्यूटी है तो ऐसा करना पड़ेगा।

प्रोमो में आप देख सकते हैं कि रुबीना बोलती नज़र आ रही हैं कि ये गलत है, सिद्धार्थ शुक्ला कहते हैं कि आपकी ड्यूटी है तो आपको करना पड़ेगा। गुस्से मे रुबीना कहती हैं कि सीनियर का एक कद होता है। वहीं सिद्धार्थ सीजन 13 की तरह जमकर अपना गुस्सा निकालते नज़र आते हैं। इस बात पर दोनों की काफी बहस होती है। देखिये प्रोमो-



बीते एपिसोड में आपने देखा कि टास्क को लेकर सिद्धार्थ और हिना के बीच जमकर लड़ाई हुई थी। फ्रेशर खुलकर अपना गेम खेलने लगे हैं वहीं फ्रेशर्स की वजह से सीनियर्स के बीच झगड़े शुरू हो चुके हैं। आने वाला एपिसोड वाकई में मस्ती और मनोरंजन से भरपूर होने वाला है जिसको देखने के लिए फैन्स काफी उत्सुक नज़र आ रहे हैं |

End of content

No more pages to load