जैस्मिन ने ऐजाज़ पर लगाया करीब आने का आरोप, सलमान बोले- पीछे हट जाते

Monday, October 19, 2020 17:50 IST
By Santa Banta News Network
'बिग बॉस 14' में वीकेंड का वार में जहां सलमान खान ने शो का अपमान करने के लिए रुबीना दिलैक को डांट लगाया वहीं जैस्मिन भसीन ने ऐजाज़ पर टास्क के दौरान उनके बहुत करीब आने का आरोप लगाया। कटघरा सेगमेंट के दौरान हर कंटेस्टेंट को मौका दिया गया कि वे उन्हें वहां बुला सकते हैं, जिनसे कोई शिकायत हो।

जैस्मिन भसीन ने ऐजाज खान का नाम लिया, जैस्मिन ने ऐजाज पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह टास्क के दौरान उनके इतने करीब आ गए थे कि वह अनकम्फर्टेबल हो गईं। उन्होंने कहा कि पहले उन्हें वह मैच्यॉर पर्सन लगते थे, लेकिन अब जो उन्होंने किया है उससे उनकी बुरी पर्सनैलिटी उभर कर सामने आई है। देखिये-



जैस्मिन ने कहा था कि, 'हो सकता है उन्होंने ऐसा इसलिए किया हो ताकि मैं डर जाऊं और पीछे हट जाऊं, लेकिन उस दिन के बाद से मैं इनसे बस काम भर की बातें करती हूं इससे ज्यादा नहीं। ऐजाज अपने ऊपर लगे इन आरोपों को सुनकर हैरान हो जाते हैं और अपनी तरफ से सफाई देते हुए कहते हैं कि ऐसा कहना उल्टा उनके (जैस्मिन) लिए गलत साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसा यदि किया भी होगा तो वह टास्क को लेकर उनकी साइकलॉजिकल ट्रिक रही होगी। जैस्मिन की इन बातों पर सलमान खान भी सहमत नहीं दिखते और कहते हैं कि यद वह अनकम्फर्टेबल हुईं तो उन्हें पीछे हट जाना चाहिए था। उन्होंने यह भी कहा कि जैस्मिन को ऐजाज को लेकर जरूर कोई गलतफहमी हुई है।
सलमा हायेक ने 58 साल की उम्र में स्पोर्ट्स स्विमसूट फोटोशूट में हॉट लुक से फैन्स को हैरान किया!

हॉलीवुड की मशहूर अदाकारा सलमा हायेक उम्र बढ़ने का मतलब फिर से परिभाषित कर रही हैं। 58 साल की उम्र में, अभिनेत्री ने

Wednesday, May 14, 2025
पूनम पांडे के बोल्ड ग्लैमरस लुक ने फिर किया सोशल मीडिया को हैंग|

सोश्ल मीडिया सनसनी पूनम पांडे हमेशा ही अपनी हॉट और सेक्सी फोटो, वीडियो के द्वारा फैंस के दिलों की धड़कन को बढ़ाने का

Wednesday, May 14, 2025
अदिति शर्मा की ग्रैंड एंट्री से स्टार प्लस के शो 'जादू तेरी नज़र' में आएगा बड़ा ट्विस्ट!

स्टार प्लस के सुपरनैचुरल सागा 'जादू तेरी नज़र: डायन का मौसम' में अब एक और शानदार कलाकार, अदिति शर्मा, की एंट्री हो

Wednesday, May 14, 2025
एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘रोमियो एस3’ में पलक तिवारी एक बहादुर और उसूलों पर चलने वाली पत्रकार का किरदार निभा रही!

एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘रोमियो एस3’ में पलक तिवारी एक बहादुर और उसूलों पर चलने वाली पत्रकार का किरदार निभा रही

Wednesday, May 14, 2025
खाली लिफाफा फिल्म - संदीप मलिक द्वारा सभी माताओं को भावभीनी श्रद्धांजलि!

फिल्म निर्माता, लेखक और संगीतकार संदीप मलिक बड़े पर्दे पर एक ऐसी कहानी लाने जा रहे हैं जो सीधे दिल से निकलती

Wednesday, May 14, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT