Bollywood News


जैस्मिन ने ऐजाज़ पर लगाया करीब आने का आरोप, सलमान बोले- पीछे हट जाते

जैस्मिन ने ऐजाज़ पर लगाया करीब आने का आरोप, सलमान बोले- पीछे हट जाते
'बिग बॉस 14' में वीकेंड का वार में जहां सलमान खान ने शो का अपमान करने के लिए रुबीना दिलैक को डांट लगाया वहीं जैस्मिन भसीन ने ऐजाज़ पर टास्क के दौरान उनके बहुत करीब आने का आरोप लगाया। कटघरा सेगमेंट के दौरान हर कंटेस्टेंट को मौका दिया गया कि वे उन्हें वहां बुला सकते हैं, जिनसे कोई शिकायत हो।

जैस्मिन भसीन ने ऐजाज खान का नाम लिया, जैस्मिन ने ऐजाज पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह टास्क के दौरान उनके इतने करीब आ गए थे कि वह अनकम्फर्टेबल हो गईं। उन्होंने कहा कि पहले उन्हें वह मैच्यॉर पर्सन लगते थे, लेकिन अब जो उन्होंने किया है उससे उनकी बुरी पर्सनैलिटी उभर कर सामने आई है। देखिये-



जैस्मिन ने कहा था कि, 'हो सकता है उन्होंने ऐसा इसलिए किया हो ताकि मैं डर जाऊं और पीछे हट जाऊं, लेकिन उस दिन के बाद से मैं इनसे बस काम भर की बातें करती हूं इससे ज्यादा नहीं। ऐजाज अपने ऊपर लगे इन आरोपों को सुनकर हैरान हो जाते हैं और अपनी तरफ से सफाई देते हुए कहते हैं कि ऐसा कहना उल्टा उनके (जैस्मिन) लिए गलत साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसा यदि किया भी होगा तो वह टास्क को लेकर उनकी साइकलॉजिकल ट्रिक रही होगी। जैस्मिन की इन बातों पर सलमान खान भी सहमत नहीं दिखते और कहते हैं कि यद वह अनकम्फर्टेबल हुईं तो उन्हें पीछे हट जाना चाहिए था। उन्होंने यह भी कहा कि जैस्मिन को ऐजाज को लेकर जरूर कोई गलतफहमी हुई है।

End of content

No more pages to load