बिग बॉस 14: सोमवार का वार- सलमान ने फिर पलटा सीन, नहीं हुआ कोई एविक्शन

Tuesday, October 20, 2020 12:33 IST
By Santa Banta News Network
बता दें कि बिग बॉस 14 का सोमवार का वार बेहद रोमांचक और मस्ती से भरपूर रहा| अभिनव शुक्ला, जान कुमार सानू और शहजाद देओल बॉटम 3 में थे, एक कंटेस्टेंट को बेघर होना था| रविवार को सलमान ने सीन पलटते हुए कहा था कि इस बार फ्रेशर ही ये चुनेंगे की इन तीनों में से कौन बेघर होगा और किसे घर में रहना चाहिए|

सोमवार के एपिसोड में एक बार फिर सीन पलट गया, दरअसल, शो में कोई एविक्शन नहीं हुआ| इसी के साथ सलमान खान ने एक और ट्विस्ट डाल दिया, शो में सभी फ्रेशर्स ने एक-एक करके उस कंटेस्टेंट का नाम लिया, जिसे वो घर में नहीं देखना चाहते थे| पवित्रा पुनिया ने शहजाद देओल का नाम लिया, जैस्मिन, रुबीना, अभिनव शुक्ला और शहजाद ने जान कुमार सानू का नाम लिया| जान, निक्की तंबोली, राहुल वैद्य और निशांत मलकानी ने अभिनव का नाम लिया, वहीं एजाज ने शहज़ाद का नाम लिया|

इस तरह से शहजाद देओल को दो वोट, अभिनव और जान को 4-4 वोट मिले, फिर सलमान ने सीनियर्स से पूछा वो किसे निकालना चाहते हैं| हिना और गौहर ने शहजाद देओल का नाम लिया| इसके बाद शहजाद के पास भी 4 वोट हो गए, पूरा खेल सिद्धार्थ के नाम पर टिका था, पहले तो सिद्धार्थ किसी का नाम नहीं लेना चाह रहे थे| फिर उन्होंने शहजाद का नाम लिया|

इसके बाद सलमान खान ने कहा कि शहजाद को 5 वोट मिले हैं, लेकिन वो अभी बिग बॉस के अगले आदेश तक घर से बाहर नहीं जाएंगे| शो में उन्हें गायब बनकर रहना होगा, शहजाद को एक कपड़ा पहनाया गया, जिस पर गायब लिखा था| शहजाद देओल घर के कामों में हिस्सा ले सकते हैं, लेकिन किसी टास्क या निर्णय में उनकी भागीदारी नहीं होगी, इस सब से शहजाद देओल काफी अपसेट भी हुए| अब देखना होगा कि शहजाद देओल घर में बने रहते हैं या फिर से कोई सीन पलट जाएगा|
छावा ट्रेलर: छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में दुश्मनों को खदेड़ते नज़र आए विक्की कौशल!

बहुप्रतीक्षित ऐतिहासिक महाकाव्य छावा ने दर्शकों का उत्साह बढ़ाना जारी रखा है, कुछ समय पहले इसके निर्माताओं ने अक्षय

Thursday, January 23, 2025
फरमान हैदर, यानी दिग्विजय, ने स्टार प्लस के शो पॉकेट में आसमान के बारे में शेयर किए कुछ अहम राज़!

स्टार प्लस ने एक बार फिर अपनी परंपरा को बरकरार रखते हुए भावनात्मक रूप से दमदार और दिल को छू लेने वाले कंटेंट के

Wednesday, January 22, 2025
जयपुर में सिंगा की धमाकेदार एंट्री: संगीत, जादू और यादों से भरी रात!

जयपुर में उत्साह की लहर दौड़ गई जब फैंस अपने पसंदीदा सुपरस्टार सिंगा को देखने के लिए बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। यह जीवंत

Wednesday, January 22, 2025
'मधनिया' पोस्टर ने डेलबर आर्या की अब तक की सबसे प्रमुख परफॉर्मेंस का किया खुलासा, नव बाजवा के साथ!

बहुत ही प्रतीक्षित पंजाबी फिल्म 'मधनिया' ने अब तक के सबसे रोमांचक सिनेमाई अनुभव का संकेत दिया है, और हाल ही में

Wednesday, January 22, 2025
सैफ अली खान अटैक मामला: अभिनेता को 21 जनवरी के दिन अस्पताल मिलेगी छुट्टी!

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान, जिन्होंने हाल ही में अपने बांद्रा स्थित आवास पर डकैती के प्रयास के दौरान चाकू से कई बार

Tuesday, January 21, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT