Bollywood News


राजकुमार राव ने 'ट्रैप्ड' के एक सीन में कंडोम से किया था ये काम, चली थी सेंसर की कैंची

राजकुमार राव ने 'ट्रैप्ड' के एक सीन में कंडोम से किया था ये काम, चली थी सेंसर की कैंची
राजकुमार राव बॉलीवुड सबसे बहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं जो हर फिल्म से अपनी एक्टिंग से एक नया आयाम छूते हैं | उन्होंने अपने करियर में 'शाहिद', 'लव सेक्स और धोखा', 'ट्रैप्ड' जैसी कई ऐसी फ़िल्में की है जहाँ उन्हें बतौर एक अभिनेता खुद को आज़माने के कई मौके मिले थे | फिल्मों में कई बार ऐसी दृश्य भी होते हैं जो की स्क्रीन तक नहीं पहुँच पाते और राजकुमार की ट्रैप्ड का भी एक ऐसा ही दृश्य हाल ही में फिल्म के निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी के फिल्म को याद करते हुए इन्स्टाग्राम पर साझा किया |

विक्रमादित्य ने इन्स्टाग्राम पर फिल्म 'ट्रैप्ड' से एक दृश्य की तस्वीर पोस्ट की जिसमे राजकुमार राव का किरदार एक कंडोम चूसते हुए नज़र आ रहा है और ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है | पोस्ट के कैप्शन में विक्रमादित्य ने लिखा की उनसे सेंसर बोर्ड ने इस दृश्य पर सवाल किया था की आखिर किरदार ऐसा क्यूँ कर रहा है / जिस पर उन्होंने जवाब दिया था की फिल्म में राजकुमार का किरदार अपने फ्लैट में फंस जाता है, वह कई दिनों से भूखा और प्यासा है और इसलिए वह कंडोम चूस रहा है क्यूंकि वो स्ट्रॉबेरी फ्लेवर का है | मगर सेंसर को ये बात जमी नही और सीन फिल्म से काट दिया गया | देखिये तस्वीर-



विक्रमादित्य मोटवानी द्वारा निर्देशित 'ट्रैप्ड' की कहानी एक ऐसे व्यक्ति के बारे में थी जो अपने फ्लैट में फंस जाता है और उसके पास बाहर जाने के कोई रास्ता नही बचता, जिसके बाद वह हर कोशिश करके खुद को कई दिन तक जिंदा रखता है और अंत में बच जाता है | इस फिल्म की खूब तारीफ हुई थी और साथ ही राजकुमार को अपनी एक्टिंग के लिए फिल्म्फैर बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) का अवार्ड भी मिला था|

End of content

No more pages to load