राजकुमार राव ने 'ट्रैप्ड' के एक सीन में कंडोम से किया था ये काम, चली थी सेंसर की कैंची

Tuesday, October 20, 2020 17:33 IST
By Santa Banta News Network
राजकुमार राव बॉलीवुड सबसे बहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं जो हर फिल्म से अपनी एक्टिंग से एक नया आयाम छूते हैं | उन्होंने अपने करियर में 'शाहिद', 'लव सेक्स और धोखा', 'ट्रैप्ड' जैसी कई ऐसी फ़िल्में की है जहाँ उन्हें बतौर एक अभिनेता खुद को आज़माने के कई मौके मिले थे | फिल्मों में कई बार ऐसी दृश्य भी होते हैं जो की स्क्रीन तक नहीं पहुँच पाते और राजकुमार की ट्रैप्ड का भी एक ऐसा ही दृश्य हाल ही में फिल्म के निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी के फिल्म को याद करते हुए इन्स्टाग्राम पर साझा किया |

विक्रमादित्य ने इन्स्टाग्राम पर फिल्म 'ट्रैप्ड' से एक दृश्य की तस्वीर पोस्ट की जिसमे राजकुमार राव का किरदार एक कंडोम चूसते हुए नज़र आ रहा है और ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है | पोस्ट के कैप्शन में विक्रमादित्य ने लिखा की उनसे सेंसर बोर्ड ने इस दृश्य पर सवाल किया था की आखिर किरदार ऐसा क्यूँ कर रहा है / जिस पर उन्होंने जवाब दिया था की फिल्म में राजकुमार का किरदार अपने फ्लैट में फंस जाता है, वह कई दिनों से भूखा और प्यासा है और इसलिए वह कंडोम चूस रहा है क्यूंकि वो स्ट्रॉबेरी फ्लेवर का है | मगर सेंसर को ये बात जमी नही और सीन फिल्म से काट दिया गया | देखिये तस्वीर-



विक्रमादित्य मोटवानी द्वारा निर्देशित 'ट्रैप्ड' की कहानी एक ऐसे व्यक्ति के बारे में थी जो अपने फ्लैट में फंस जाता है और उसके पास बाहर जाने के कोई रास्ता नही बचता, जिसके बाद वह हर कोशिश करके खुद को कई दिन तक जिंदा रखता है और अंत में बच जाता है | इस फिल्म की खूब तारीफ हुई थी और साथ ही राजकुमार को अपनी एक्टिंग के लिए फिल्म्फैर बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) का अवार्ड भी मिला था|
बॉलीवुड क्यूट कपल किआरा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बने ममी-पापा, बेटी होने की ख़ुशी फैन्स के साथ साँझा!

कुछ समय पहले मेट गाला 2025 में शानदार शुरुआत करते हुए, बॉलीवुड अभिनेत्री किआरा आडवाणी ने सबका ध्यान

Wednesday, July 16, 2025
रकुल प्रीत सिंह ने 'दे दे प्यार दे 2' के व्यस्त शूट शेड्यूल से हट कर- योग में लगाया ध्यान, तस्वीरें वायरल!

रकुल प्रीत सिंह बहुप्रतीक्षित सीक्वल 'दे दे प्यार दे 2' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रिपोर्ट्स के

Wednesday, July 16, 2025
बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी- जो आने वाले समय बड़ा धमाका करने की तैयारी में हैं!

इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड के सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी की जानकारी देने वाले हैं| जो आने वाले समय में ओटीटी और बड़े

Wednesday, July 16, 2025
वाणी कपूर स्टारर थ्रिलर ओटीटी डेब्यू 'मंडला मर्डर्स' का मजेदार ट्रेलर रिलीज़- नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर!

नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) अपनी बहुप्रतीक्षित क्राइम थ्रिलर सीरीज़, मंडला मर्डर्स, 25 जुलाई

Wednesday, July 16, 2025
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'धड़क 2' से बस एक धड़क सॉंग रिलीज़!

धड़क 2 का आधिकारिक ट्रेलर आखिरकार 12 जुलाई को रिलीज़ कर दिया गया था और इसने इंटरनेट पर आते तहलका मचा दिया

Tuesday, July 15, 2025