Bollywood News


सूरज पे मंगल भारी ट्रेलर: कॉमेडी का ठहाकेदार तड़का लगाएंगे दिलजीत दोसांझ-मनोज बाजपाई!

सूरज पे मंगल भारी ट्रेलर: कॉमेडी का ठहाकेदार तड़का लगाएंगे दिलजीत दोसांझ-मनोज बाजपाई!
गुड न्यूज़ में सबको हंसाने के बाद दिलजीत दोसांझ फिर एक बार धमाका करने आ रहे हैं अभिषेक शर्मा की कॉमेडी फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' में वो भी मनोज बाजपाई और फातिमा सना शेख के साथ | फिल्म के फर्स्ट लुक के बाद से ही फैन्स में इसके लिए काफी उत्सकुता थी क्यूंकि पहली बार दिलजीत और मनोज की हटके जोड़ी फ़िल्मी परदे पर आने वाली है और ट्रेलर देख कर लगता है की फैन्स बिलकुल भी निराश नहीं होने वाले हैं |

सुरजा ओए मंगल भारी की कहानी 1995 के बॉम्बे में स्थित है जहां २८ साल का सूरज सिंह जो की अपने पिता का दूध का कारोबार संभालता है वह शादी के लिए लड़की देख रहा है मगर कहीं भी उसकी बात बन नहीं पाती है | एक जगह बात बनती है तो एक जासूस मधु मंगल राने उसकी तस्वीर खीच कर लड्किव आलों को भेज देता है और बंटी बात बिगड़ जाती है | मंगल से बदला लेने के लिए निकले सूरज को मंगल की बहन से प्यार हो जाता है और इसके बाद क्या होता है ये फिल्म में देखने को मिलेगा | देखिये ट्रेलर-



अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी सूरज पे मंगल भारी में दिलजीत दोसांझ, मनोज बाजपाई और फातिमा सना शेख मुख्य किरदारों में दिखेंगे | साथ ही अन्नू कपूर, सुप्रिया पिल्गाओंकर, विजय राज़, मनोज पाहवा, सीमा पाहवा, नेहा पेंडसे और भी कई कलाकार सहायक भूमिकाओं में दिखेंगे | शरीक पटेल और सुभाष चंद्रा द्वारा निर्मती ये फिल्म 13 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी |

End of content

No more pages to load