Bollywood News


'शेरशाह' की शूटिंग के लिए वापस लौटे सिद्धार्थ मल्होत्रा, देखिये तसवीरें

'शेरशाह' की शूटिंग के लिए वापस लौटे सिद्धार्थ मल्होत्रा, देखिये तसवीरें
कोरोना महामारी भले ही देश से खत्म ना हुई हो लेकिन इस वायरस के बीच बॉलीवुड सेलेब्स ने इसके साथ जीना सीख लिया है| सलमान खान से लेकर आमिर खान जैसे सितारे कोरोना को ध्यान में रखते हुए पूरी सावधानी से अपनी फिल्मों की शूटिंग करने लगे हैं| सलमान ने फिल्म राधे का शेड्यूल भी खत्म कर लिया है वही शाहिद कपूर ने उत्तराखंड में अपनी फिल्म जर्सी का शेड्यूल पूरा कर लिया है| इसके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा भी अपनी आगामी फिल्म 'शेरशाह' की शूटिंग के लिए सेट्स पर वापिस लौट आए हैं| हाल ही में उन्होंने अपने फैन्स के साथ इन्स्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं जो काफी पसंद की जा रही हैं|

सिद्धार्थ द्वारा साझा की गई तस्वीरों को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म शेरशाह के सेट पर कोरोना को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरती जा रही है| इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सिद्धार्थ ने कैप्शन में लिखा कि, "सोल्जर एक बार फिर काम पर"| बता दें कि अभिनेता की आगामी फिल्म साल 1999 में लड़े गए कारगिल युद्ध के वीर जवान कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित है| इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा कैप्टन विक्रम बत्रा और उनके भाई विशाल बत्रा के डबल रोल में नज़र आने वाले हैं, इनके अलावा फिल्म में किआरा आडवाणी, विक्रम बत्रा की मंगेतर डिंपल चीमा का किरदार निभा रही हैं| देखिये-

View this post on Instagram

Soldier back at work! #OnTheSets #Shershaah

A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra) on



आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विष्णु वर्धन के निर्देशन में बनीं इस फिल्म को करण जौहर, हीरू जौहर, अपूर्वा मेहता, शब्बीर बॉक्सवाला, अजय शाह और हिमांशु गांधी सभी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है| शेरशाह में सिद्धार्थ और किआरा के अलावा जावेद जाफरी, हिमांशु मल्होत्रा और परेश रावल भी नज़र आएंगे| परेश रावल भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के रूप में नज़र आएंगे| इस फिल्म को पहले 3 जुलाई को रिलीज़ होना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस फिल्म की शूटिंग पोस्टपोन कर दी गई थी| अभिनेता के फैन्स इस फिल्म के रिलीज़ होने का बेताबी के साथ इंतज़ार कर रहे हैं|

End of content

No more pages to load