Bollywood News


'टाइगर' और 'परफेक्शनिस्ट' के बीच होगा क्रिसमस 2021 पर क्लेश?

'टाइगर' और 'परफेक्शनिस्ट' के बीच होगा क्रिसमस 2021 पर क्लेश?
सलमान खान और आमिर खान वैसे सिल्वरस्क्रीन तो शेयर कर चुके हैं मगर आज तक दोनों की किसी फिल्म का बड़े परदे पर टकराव नहीं हुआ है लेकिन शायद अब ऐसा हो सकता है | यशराज फिल्म्स के 50 साल पूरे होने पर कई बड़ी फिल्मों की घोषणा होनी है जीमे सलमान खान की टाइगर फिल्म सीरीज की अगली और आखिरी कड़ी भी शामिल है और खबर है की निर्माता इसे क्रिसमस 2021 पर रिलीज़ करना चाहते हैं |

हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ सलमान खान, प्रभु देवा की राधे की शूटिंग ख़त्म करने के बाद एक था टाइगर पर ही काम करने वाले हैं और वे फिल्म को क्रिसमस 2021 पर रिलीज़ करना चाहते है| लेकिन बात ये नहीं है, बात ये है की सलमान और निर्माता आदित्य चोपड़ा दोनों ही क्रिसमस 2021 की डेट पर सहमत तो हैं मगर उस दिन आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा भी रिलीज़ होने वाली है और आदित्य क्लेश नहीं करना चाहते |

कोरोना के कारण सिनेमा बिज़नस की कमर पहले ही टूटी हुई है और थिएटर खुले भी हैं तो मात्र 50 प्रतिशत क्षमता के साथ | ऐसे में आने वाले एक साल तक जनता सिनेमाघरों में कितनी तादाद में जाएगी इसका आंकलन करना मुश्किल है | इन हालात में अगर बॉक्स ऑफिस पर दो बड़े बजट की फिल्मों का क्लेश होता है तो दोनों फिल्मों को बहुत बड़ा नुक्सान हो सकता है |

अब देखना ये है की कहानी में आगे क्या मोड़ आता है | बता दें की अद्वैत चन्दन के निर्देशन में बन रही आमिर खान और करीना कपूर स्टारर लाल सिंह चड्ढा एक ड्रामा फिल्म है जो हॉलीवुड हिट फोर्रेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है | वहीँ टाइगर सीरीज की तीसरी फिल्म में फिर एक बार सलमान खान और कैटरिना कैफ नज़र आएँगे जिसका निर्देशन अली अब्बास ज़फर ही कर सकते हैं |

End of content

No more pages to load