प्रभास एक ऐसा नाम है जो तुरंत याद हो जाता है लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उनका पूरा नाम वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजु उप्पालापाटि है। उनके अंकल ने उन्हें प्रभास नाम रखने की सलाह दी थी। वर्तमान समय में वह फिल्म इंडस्ट्री और निजी जीवन में इसी नाम से जाने जाते हैं।
कई इंटरव्यू में प्रभास ने फूड के प्रति अपना प्यार जाहिर किया है, वह खुद भी स्वीकार करते हैं कि अगर वह अभिनेता न होते तो आज एक होटल बिजनेस का काम कर रहे होते। बता दें कि प्रभास को मटन-चिकन और बिरयानी बहुत पसंद है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रभास, एसएस राजामौली के बहुत बड़े फैन हैं क्योंकि उनके फिल्म करियर को आगे बढ़ाने में राजामौली का बहुत बड़ा हाथ है। इसके अलावा प्रभास, डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के सबसे बड़े फैन हैं। एक इंरटव्यू में उन्होंने कुछ समय पहले कहा था कि उन्होंने 3 इडियट्स और मुन्नाभाई एमबीबीएस बहुत बार देख चुके हैं|
एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली ने प्रभास के करियर शिखर पर पहुंचा दिया, बाहुबली और बाहुबली 2 फिल्मों के लिए प्रभास ने लगातार 5 साल तक काम किया। उस दौरान उन्होंने कोई दूसरी फिल्म साइन नहीं की, प्रभास के अभिनय में उनके समर्पण की भावना साफ नज़र आई थी।
प्रभास को वालीबाल खेल बहुत पसंद है। उन्हें जब भी मौका मिलता है वह इस खेल को जरुर खेलते हैं, यह वजह है कि उन्होंने घर पर वालीबाल कोर्ट बनवा रखा है। बता दें कि जब बाहुबली फिल्म कि शूटिंग हो रही थी तो उन्होंने अपने कैरेक्टर को पर्दे पर आकर्षक दिखाने के लिए वालीबाल खेल को अपने वर्कआउट का हिस्सा बना लिया था|