Bollywood News


बीट्स ऑफ़ राधे श्याम: समय से गुज़रती खूबसूरत लव स्टोरी है प्रभास-पूजा हेगड़े की फिल्म

बाहुबली के किरदार से देश को ज़बरदस्त एक्शन का स्वाद चखाने वाले अभिनेता प्रभास अब रोमांस करने के लिए तैयार हैं राधा कृष्णा कुमार की आगामी फिल्म 'राधे श्याम' में | कुछ दिन पहले ही फिल्म से पूजा हेगड़े और प्रभास के किरदारों की झलक हमें देखने को मिली थी और आज प्रभास के जन्मदिन पर फिल्म से बीट्स ऑफ़ राधे श्याम का एक विडियो रिलीज़ हुआ है जो बेहद खूबसूरत है |

विडियो में दिल छू लेने वाले संगीत के साथ - साथ अलग - अलग युगों से होती हुई मोहब्बत की झलक देखने को मिलती है जो हमें लेकर चलती है राधे और श्याम यानी पूजा हेगड़े और प्रभास तक | विडियो में दोनों की जोड़ी बहुत ही सुन्दर लग रही है और उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री भी उतनी ही सुन्दर है | प्रभास ने बीट्स ऑफ़ राधे-श्याम इन्स्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा "राधे श्याम के प्यार भरे सफ़र में आपका स्वागत है", देखिए -



राधा कृष्णा कुमार के निर्देशन में बनी राधे श्याम एक रोमांटिक पीरियड-ड्रामा फिल्म है जिसमे प्रभास और पूजा हेगड़े के साथ सचिन खेड़ेकर, प्रियदर्शिनी पुल्लिकोंडा, भाग्यश्री पटवर्धन, मुरली शर्मा, कुनाल रॉय कपूर, सत्यम शिवकुमार और साशा छेत्री भी नज़र आएँगे | फिल्म के निर्माता हैं वामसी कृष्णा रेड्डी, प्रमोद उप्पल्पति व प्रसीधा उप्पल्पति और ये अगले साल रिलीज़ होगी |

End of content

No more pages to load