'वीरे के वेडिंग' और 'पागलपंती' में एक साथ नज़र आने वाली पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की जोड़ी के इश्क के चर्चे लम्बे समय से चल रहे हैं | कहा तो ये तक जाता है की कृति खरबंदा की मोहब्बत के कारण ही पुलकित ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिया था और इसलिए अटकलें ये भी थी की ये दोनों जल्द शादी भी कारने वाले हैं |
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान पुलकित ने शादी के सवाल पर चुप्पी तोड़ी है | कृति से शादी शादी की बात पर पुलकित न कहा की अभी वे दोनों अपने करियर पर ध्यान देना चाहते हैं, उन्होंने कहा की "ज़िन्दगी में कितनी बार आपको अनीस बज़्मी, बेजॉय नाम्बिआर, सलमान खान फिल्म्स और टी-सीरीज़ के साथ लगातार काम करने का मौका मिलता है|"
पुलकित ने आगे कहा "अगर उपरवाले के करम से आप पर काम ही काम आ रहा है, उस काम पे कंसन्ट्रेट करो, और हम यही कर रहे हैं"| बता दें की पुलकित और कृति करीब 5 साल से एक दुसरे को डेट कर रहे हैं और 'वीरे की वेडिंग' व 'पागलपंती' के बाद जल्द ही बेजॉय नाम्बिआर की फिल्म 'तैश' में भी एक साथ नज़र आएँगे | ज़ी 5 की इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे, जिम सर्भ और संजीदा शेख भी दिखेंगे और ये 29 अक्टूबर को रिलीज़ होगी |
पुलकित सम्राट ने कृति खरबंदा से शादी की बात पर तोड़ी चुप्पी! कहा..
Monday, October 26, 2020 11:46 IST


