Bollywood News


रवीना टंडन के जन्मदिन पर केजीएफ़ 2 से उनका फर्स्ट लुक हुआ रिलीज़!

एक समय था जब बॉलीवुड में रवीना टंडन की अदाओं, खूबसूरती और अदाकारी का कोई सनी नहीं था, हर कोई रवीना का दीवाना था | अब फिर एक बार रवीना अब बॉलीवुड में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं प्रशांत नील की फिल्म केजीएफ 2 से | आज रवीना का जन्मदिन है और इस मौके पर केजीएफ के निर्माताओं ने रवीना के साथ उनके फैन्स को भी गिफ्ट देते हुए फिल्म से उनका फर्स्ट लुक रिलीज़ कर दिया है |

फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील ने थोड़ी देर पहले ही इन्स्टाग्राम पर रवीना के किरदार रामिका सेन का फर्स्ट लुक शेयर किया और उन्हें विश करते हुए लिखा "THE Gavel to brutality!!! Wishing the Powerhouse #RamikaSen, @officialraveenatandon a very Happy Birthday#KGFChapter2"| देखिये पोस्टर-



बता दें की केजीएफ 2 में यश के साथ इस बार विलन धीर की भूमिका में संजय दत्त भी दिखाई देंगे जिनके फर्स्ट ने फैन्स की उत्सुकता आसमान पर पहुंचा दि थी | साथ ही फिल्म में श्रीनिधि शेट्टी, बालकृष्ण, अनंत नाग, मालविका अविनाश, प्रकाश राज, राव रमेश, रामाम्चंद्र राजू, और भी कई कलाकार नज़र आएँगे | फिल्म के अगले साल जनवरी में रिलीज़ होने की उम्मीद जताई जा रही है

End of content

No more pages to load