Bollywood News


बिग बॉस 14: 3 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री, कविता कौशिक बनीं नई कैप्टन

बिग बॉस 14: 3 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री, कविता कौशिक बनीं नई कैप्टन
बीते एपिसोड में बिग बॉस 14, 22 वें दिन की शुरुआत करते हुए सलमान खान ने फैंस को दशहरा और नवरात्रि की शुभकामनाएं दी| इसके बाद शो में नोरा फतेही और गुरु रंधावा की एंट्री हुई, नोरा के बारे में सलमान ने बात करते हुए कहा कि भले ही नोरा ने बिग बॉस के सीजन 9 में खास प्रदर्शन ना किया हो लेकिन इसके बाद से उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बनाने के लिए काफी मेहनत की है और वह दिखाई भी दे रही है|

इसके बाद नोरा ने घर के लड़कों को गर्मी डांस का हुकस्टेप करने के लिए कहा, ये सीन वाकई में काफी मजेदार और एंटरटेनिंग था| बिग बॉस घर में इसके बाद कविता कौशिक, नैना सिंह और शार्दुल पंडित की शानदार परफॉर्मेंस के साथ वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई, नैना सिंह ने सलमान से कहा कि वे बिग बॉस हाउस में प्यार की तलाश में आई हैं|

शार्दुल, कविता और नैना की घर में नए फ्रेशर्स के तौर पर एंट्री होने के बाद घरवालों से पूछा गया कि इन तीनों में से रेड जोन में कौन रहेगा| बता दें कि शार्दुल और नैना को बराबर वोट मिलते, लेकिन बिग बॉस 14 का सीन पलटते हुए सलमान ने कविता कौशिक को घर की नई कैप्टन घोषित कर दिया| आने वाले एपिसोड में आप घर की मुखिया कविता का रोद्र रूप देखने वाले हैं, फैन्स अपकमिंग एपिसोड का बेताबी के साथ इंतजार कर रहे हैं|

End of content

No more pages to load