Bollywood News


कन्फर्म! सैफ अली खान की वेब सीरीज़ 'दिल्ली' इस महीने होगी अमेज़न प्राइम पे रिलीज़!

कन्फर्म! सैफ अली खान की वेब सीरीज़ 'दिल्ली' इस महीने होगी अमेज़न प्राइम पे रिलीज़!
इस साल की शुरुआत में सैफ अली खान की अगली वेब सीरीज़ का ऐलान हुआ था जिससे 'टाइगर' फिल्म सीरीज के निर्देशक अली अब्बास ज़फर डिजिटल एंटरटेनमेंट में डेब्यू करने जा रहे हैं| कुछ दिन पहले ही कोरोना के बाद सैफ ने टीम के साथ इस सीरीज की शूटिंग फिर शुरू की थी और अब ये रिलीज़ कब होगी ये खबर भी बाहर आ गयी है | सूत्रों की मानें तो 'दिल्ली' का प्रीमियर अमेज़न प्राइम विडियो पर होगा, सीरीज़ के निर्माताओं के बीच डील फाइनल हो गयी है और ये अगले साल जनवरी में रिलीज़ होगी | इस वेब सीरीज़ में सैफ के साथ डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, सारह जेन डिआज़ और अमायरा दस्तूर भी अहम किरदार निभाते हुए दिखेंगे | बता दें की 'दिल्ली' एक पॉलिटिकल-थ्रिलर होगी जिसमे सैफ अली खान एक बड़े राजनेता के किरदार निभा रहे हैं | ये शो भारतीय राजनीति की डार्क साइड को परदे पर लेकर आएगा जिसमें खून-खराबे से लेकर सेक्स-स्कैंडल तक बहुत कुछ देखने को मिलेगा | सीरीज़ की कामयाबी पर निरामातों को इतना भरोसा है की पहले सीज़न के रिलीज़ होने से पहले ही दिल्ली के दूसरे सीज़न को भी हरी झंडी दिखा दि गयी है| गौरतलब है की दिल्ली का टाइटल शुरूआती में 'तांडव' रखा गया था जिसे बदल कर दिल्ली किया गया था |

End of content

No more pages to load