Bollywood News


शाहरुख़ खान के प्रोडक्शन की क्राइम-थ्रिलर फिल्म में अर्जुन कपूर? धमाकेदार है टाइटल

शाहरुख़ खान के प्रोडक्शन की क्राइम-थ्रिलर फिल्म में अर्जुन कपूर? धमाकेदार है टाइटल
अर्जुन कपूर का आगामी फिल्म लाइन अप धीरे - धीर और भी दिलचस्प होता जा रहा है | जल्द वे हमें रकुलप्रीत सिंह के साथ काश्वी नायर की क्रॉस-बॉर्डर लव स्टोरी में नज़र आएँगे जिसमे दोनों कलाकार पहली बार स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे | अब खबर है की अर्जुन की झोली में शाहरुख खान की प्रोडक्शन में बनने वाली अगली क्राइम-थ्रिलर फिल्म भी आ गयी है जिसमें वे हमें एक इनवेस्टिगेटिव ऑफिसर के किरदार में नज़र आने वाले हैं |

सूत्रों के मुताबिक़ ये फिल्म 2018 में हुए मुज़फ्फरनगर में हुए सामूहिक शोषण काण्ड के इर्द-गिर्द घूमती नज़र आएगी जिसके निर्देशन की कमान ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज़ 'बोस डेड और अलाइव' फेम पुलकित संभालेंगे | खबर के मुताबिक़ इस फिल्म का टाइटल भी इसकी कहने जितना ही धमाकेदार होने वाला है यानी की 'धमाका' और इसकी शूटिंग अगले साल फरवरी में शुरू होगी |

इसके अलावा अर्जुन हमें दिबाकर बैनर्जी की डार्क-कॉमेडी फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' में भी एक पुलिस ऑफिसर के रूप में नज़र आएँगे | वैसे तो ये संदीप और पिंकी फरार इस साल अर्च में रिलीज़ होनी थी मगर कोरोना वायरस के कारण आगे बढ़ गयी थी | अर्जुन के साथ फिल्म में मुख्य भूमिका में परिणीती चोपड़ा दिखेंगी और साथ ही पंकज त्रिपाठी, जीडीप अहलावत, रघुबिर यादव, नीना गुप्ता, संजय मिश्रा, अर्चना पूरण सिंह, शीबा चड्ढा भी अहम् किरदारों में दिखेंगे| जल्द इसकी नयी रिलीज़ डेट सामने आ सकती है|

End of content

No more pages to load