तापसी पन्नू ने शाद अली की स्पोर्ट्स बायोपिक फिल्म सूरमा में एक प्रोफेशनल स्पोर्ट्स पर्सन का किरदार निभाया था जिसके लिए उन्हें काफी सराहना भी मिली थी | अब तापसी फिर एक बार एक एथलीट के रोल में दिखाई देने वाली हैं अकर्ष खुर्राना की स्पोर्ट्स-ड्रामा 'रश्मि रॉकेट' में जिसकी शूटिंग कोरोना के बाद भुज में फिर फिर शुरू होनी थी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया |
जी, दरअसल भुज में भारी बारिश के चलते फिल्म की टीम का वहां शूटिंग कर पाना फिलहाल मुश्किल था इसलिए इसके भुज स्केड्यूल को अभी के लिए टाल दिया गया है | टीम ने इसके बदले फिल्म की शूटिंग महाराष्ट्र के पुणे में शुरू करने का फैसला किया है जिसके बाद हालात सामान्य होने पर भुज का शूटिंग स्केड्यूल शुरू किया जाएगा | बता दें की 'रश्मि रॉकेट' में तापसी पन्नू एक एक गुजराती लड़की के किरदार में दिखेंगी जो की एक दमदार धावक है और उसे उसकी रफ़्तार के कारण उसके गाँव के लोग 'रश्मि रॉकेट' बुलाते हैं |
रश्मि रॉकेट में तापसी पन्नू और प्रियांशु पेनयूली मुख्य किरदारों में नज़र आएँगे, साथ ही विकी कादिआन भी फिल्म में अहम भूमिका में दिखेंगे | इसके अलावा तापसी हमें विनिल मैथ्यू की मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म 'हसीन दिलरुबा' में भी विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे के साथ नज़र आएंगी | 'हसीन दिलरुबा' इस साल सितम्बर में रिलीज़ होनी थी मगर कोरोना के कारण फिल्म की शूटिंग अटक गयी और इसे बढ़ाना पड़ा | इसकी नई रिलीज़ डेट फिलहाल घोषित नहीं हुई है |
तापसी की 'रश्मि रॉकेट' के शूट का भुज स्केड्यूल इस वजह से टला
Tuesday, October 27, 2020 14:18 IST


