Bollywood News


सलमान खान ने इंदौर में भी शुरू किया नया बिज़नेस, दिल्ली से की थी शुरुआत

सलमान खान ने इंदौर में भी शुरू किया नया बिज़नेस, दिल्ली से की थी शुरुआत
बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान 54 साल से ज्यादा उम्र के हो गए हैं, लेकिन उनकी पर्सनैलिटी देखकर कोई ये कोई नहीं कह सकता| बढ़ती उम्र के बावजूद वह कई यंग एक्टर्स को मात देते नज़र आते हैं, वह काफी ज्यादा वर्काउट करते हैं| इसी से प्रेरित होकर उन्होंने अपना नया काम शुरू किया है, बॉडीकेयर प्रोडक्ट, बीइंग ह्यूमेन आउटफिट और जिमनास्टिक इक्वीपमेंट के बाद अभिनेता जिम के बिज़नेस में हाथ डाल चुके हैं|

उन्होंने अपने इस बिज़नेस कि शुरुवात दिल्ली में 18 सितंबर को अपना पहला जिम खोलकर की थी| इस बिज़नेस को आगे बढ़ते हुए अभिनेता ने इसकी एक ब्रांच इंदौर में भी खोल दी है, इस बात कि जानकारी उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम पर लोगों के साथ साझा की है| देखिये-



सलमान खान ने एसके 27 के नाम से दिल्ली में अपना पहला जिम खोला था, इसके बाद उन्होंने 21 सितंबर को बेंगलौर में इसकी ब्रांच खोली थी| सलमान खान अपने इस बिज़नेस को लेकर काफी एक्साइटेड नज़र आ रहे हैं, यह उनके द्वारा लॉकडाउन में शुरू किया गया दूसरा बिजनेस है| इससे पहले उन्होंने बॉडीकेयर और सेनिटाइजर प्रोडक्स का बिजनेस शुरू किया था, ये प्रोडक्ट फ्रेश ने नाम से बाजारों में उपलब्ध हैं| खबरों की मानें तो सलमान खान, साल 2021 तक देशभर में 300 जिम खोलने की योजना बना रहे हैं|

End of content

No more pages to load