बागी 2 और बागी 3 से हिट एक्शन फिल्मों का लोहा मनवाने वाले निर्देशक निर्देशक अहमद खान अपने अगले एक्शन प्रोजेक्ट में आदित्य रॉय कपूर को कास्ट करने के मूड में हैं | आदित्य ने मोहित सूरी की 'मलंग' में दमदार एक्शन दिखाया था और उनके पहलवान अवतार को फैन्स ने भी काफी पसंद किया | इसका फायदा उठाते हुए अब अहमद अपनी अगली फिल्म आदित्य को लेना चाहते हैं |
फिल्म का टाइटल 'ओम' हो सकता है जिसमें आदित्य के साथ लीड रोल के लिए 'दिल बेचारा' अभिनेत्री संजना सांघी का नाम फाइनल हो चूका है | खबर के मुताबिक़ संजना को कहानी पसंद आई और उन्होंने फिल्म के हामी भर दी है | ओम एक बड़े बजट की एक्शन फिल्म होगी जिसमें आदित्य ही नहीं बल्कि संजना भी एक्शन मोड में नज़र आएंगी |
ऑनलाइन रिपोर्ट्स की मानें तो संजना के किरदार के लिए इससे पहले तारा सुतारिया और दिशा पाटनी से भी बातचीत हुई थी मगर दोनों की डेट्स बुक होने के कारण फिल्म संजना की झोली में जा गिरी | हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है मगर आदित्य और संजना दोनों को एक साथ देखने फैन्स के लिए मज़ेदार रहेगा |
फ़िल्मी परदे पर आदि की अगली फिल्म है अनुराग बासु की मल्टी-स्टारर डार्क-कॉमेडी 'लूडो' जिसमें उनके साथ-साथ अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, पर्ल माने, रोहित सराफ, आशा नेगी, इनायत वर्मा, परितोष त्रिपाठी, शालिनी वत्स, व भानु उदय भी दिखाई देंगे|
अहमद खान की फिल्म में एक्शन मोड में दिखेंगे संजना सांघी-आदित्य रॉय कपूर?
Tuesday, October 27, 2020 17:55 IST


