Bollywood News


फैन ने पूछा 'भाई मन्नत बेचने वाले हो क्या?' शाहरुख़ खान ने दिया धांसू जवाब

फैन ने पूछा 'भाई मन्नत बेचने वाले हो क्या?' शाहरुख़ खान ने दिया धांसू जवाब
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान चाहे लम्बे समय से फैन्स से मिलने बड़े परदे पर न आए हों मगर वे सोशल मीडिया के ज़रिये फैन्स से हमेशा जुड़े रहते हैं और उनसे बातचीत भी करते रहते हैं | हाल ही शाहरुख़ ने ट्विटर पर फैन्स के साथ बातचीत करने के लिए #AskSRK हैशटैग से एक सवाल-जवाब का सेशन किया जिस दौरान फैन्स ने अपने मैन की बातें बादशाह से पूछी |

इसी दौरान एक फैन्स ने शाहरुख़ से मजाक में ही ये सवाल पुच लिया की क्या वे अपना मन्नत बेचने वाले हैं जिसका अपनी हाज़िरजवाबी के लिए मशहूर शाहरुख़ खान ने भी ज़बरदस्त जवाब दिया | वसीम नाम के इस ट्विटर यूज़र ने लिखा "भाई मन्नत बेचने वाले हो क्या" शाहरुख़ ने भी एक पल में ही यूजर को सीख देते हुए इसका धांसू जवाब दिया और लिखा "भाई मन्नत बिकती नहीं, सर झुका कर मांगी जाती है... याद रखोगे तो लाइफ में कुछ पा सकोगे"| देखिये बादशाह का ट्वीट-



बता दें की शाहरुख़ खान का मुमुबाई के बैंडस्टैंड स्थित घर मन्नत किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं है | बॉलीवुड सितारों के सबसे शानदार घरों से में एक मन्नत की कीमत 200 करोड़ रुपये से भी ज़्यादा है | फ़िल्मी परदे पर शाहरुख़ खान आखिरी बार आनंद राय की रोमांटिक-ड्रामा 'ज़ीरो' में कैटरिना कैफ व अनुष्का शर्मा के साथ नज़र आये थे | उनकी अगली फिल्म सिद्धार्थ आनंद की एक्शन फिल्म 'पठान' हो सकती है जिसमे वे दीपिका पौद्कों के साथ फिर दिखाई देंगे |

End of content

No more pages to load