Bollywood News


टीवी सीरियल नागिन पर बनेगी फिल्म ट्राइलॉजी, श्रद्धा कपूर लीड रोल में फाइनल

टीवी सीरियल नागिन पर बनेगी फिल्म ट्राइलॉजी, श्रद्धा कपूर लीड रोल में फाइनल
श्रद्धा कपूर ने अपने करीब 10 साल के करियर में कई तरह के किरदार निभाये हैं | चाहे बात उनकी डेब्यू फिल्म तीन पट्टी की हो या उनकी पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म आशिकी 2 की या फिर हसीना पारकर की और अब श्रद्धा नागिन बन्ने को भी तैयारी कर चुकी हैं | जी, आपने बिलकुल सही पढ़ा है, दरअसल टीवी के हिट सीरियल नागिन पर अब फिल्म बनने जा रही है और खबर है की फिल्म में श्रद्धा कपूर को फाइनल कर लिया गया है |

कलर्स टीवी के शो नागिन के अब तक पांच सीज़न आ चुके हैं और इसकी कामयाबी देखते हुए अब इसका सिल्वर स्क्रीन वर्ज़न तैयार किया जा रहा है | श्रद्धा उनकी फिल्म 'स्त्री 'में भी एक डायन के रूप में नज़र आ चुकी हैं और शायद इसीलिए निर्माताओं ने उन्हें फिल्म में कास्ट करने का सोचा | बता दें की तीन फिल्मों की फ्रैंचाइज़ी का पहला पार्ट अगले साल फ्लोर पर जाएगा जिसका निर्देशन मराठी हॉरर फिल्म लापाछापी के डायरेक्टर विशाल फुरिया करेंगे |

श्रद्धा के फैन्स के लिए उन्हें अमर कौशिक की 'स्त्री' में एक डायन के बाद अब उन्हें एक नागिन के किरदार में देखना भी काफी रोमांचक होगा | बता दें की श्रद्धा आखिरी बार बड़े परदे पर अहमद खान की बागी 3 में टाइगर श्रॉफ के साथ दिखाई दी थी जिसकी परफॉरमेंस अछि रही थी हालांकि कोरोना के कारण सिनेमाघर बंद होने से फिल्म को नुकसान हुआ था |

End of content

No more pages to load