हाफ गर्लफ्रेंड और छपाक जैसी फिल्मों और मिर्ज़ापुर व कार्गो जैसी वेब सीरीज से अपनी पहचान बनाने वाले विक्रांत मैसी तथा दंगल से दमदार डेब्यू करने वाली अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा बड़े परदे पर साथ आने के लिए तैयार हैं | दोनों ही अपनी लीग से सबसे प्रतिभास्धाली कलाकारों में से एक हैं जो अपनी एक्टिंग से हर बार दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ जाते है जिनका साथ आना काफी ख़ास हो सकता है |
खबर है की गुड़गाँव जैसी बढ़िया थ्रिलर से 2017 में निर्देशन में डेब्यू करने वाले शंकर रमन अपनी अगली फिल्म के लिए कुछ नए चेहरों की तलाश में थे और उनकी ये तलाश विक्रांत और सान्या पर आ कर ख़त्म हो गयी है | सूत्रों के मुताबिक़ दोनों ही कलाकार इस अनटाइटल्ड फिल्म में अलग रूप में नज़र आएँगे, दोनों को ही कहानी इतनी पसंद आई की उन्होंने सुनते ही इसके लिए हामी भर दी |
फिल्म की शूटिंग अगले साल की पहली तिमाही में शुरू होगी जिसके लिए सान्या और विक्रांत दोनों ही एक्टिंग वर्कशॉप भी अटेंड करेंगे | फिलहाल सान्या अपनी अगली फिल्म 'लूडो' की रिलीज़ के इंतज़ार में हैं जो दिवाली पर नेटफ्लिक्स पे दस्तक देगी | फिल्म में अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, आदित्य रॉय कपूर, फातिमा सना शेख, पंकज त्रिपाठी भी नज़र आएँगे | वहीँ विक्रांत मैसी भविष्य में विनिल मैथ्यू की थ्रिलर फिल्म हसीना दिलरुबा में तापसी पन्नू के साथ दिखेंगे |
'गुड़गाँव' डायरेक्टर शंकर रमन की अगली फिल्म विक्रांत मैसी और सान्या मल्होत्रा!
Wednesday, October 28, 2020 12:50 IST


