Bollywood News


गोवा में कचरा फैलाने पर करण जोहर की धर्मा प्रोडक्शन्स को नोटिस, कंगना ने कसा तंज

गोवा में कचरा फैलाने पर करण जोहर की धर्मा प्रोडक्शन्स को नोटिस, कंगना ने कसा तंज
एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ़ गोवा ने कारन जोहर की धर्मा प्रोडक्शन्स को गोवा में कचरा फैलाने के लिए शो कॉज नोटिस जारी कर दिया है | जी हाँ, दरअसल, अक्टूबर में करण के धर्मा प्रोडक्शन्स की एक टीम गोवा में फिल्म शूट करने पहुंची थी जहाँ पर फिल्म की टीम ने शूटिंग ख़त्म करने के बाद सारा कचरा और वेस्ट गोवा के नेरुल गाँव की बीच पर ही फेंक दिया जिसके बाद आस-पास के लोगों ने इसकी शिकायत की और इसके बाद धर्मा को नोटिस दिया गया है |

खबर है की ये शूटिंग दीपिका पादुकोण स्टारर धर्मा प्रोडक्शन्स की अगली फिल्म का चल रहा था जिसका निर्देशन शकुन बत्रा कर रहे हैं | कहा जा रहा है शूटिंग के बाद फिल्म की टीम ने थोडा बहुत नहीं बल्कि कई टन कचरा गोवा की बीच पर ही फेंक दिया जिसमे बायोमेडिकल वेस्ट जैसे की पीपीई किट्स भी शामिल थी | इसके बाद गन्दगी और बदबू से परेशान होकर वहां के लोगों ने फिल्म के क्रू की इस लापरवाही व कारस्तानी की शिकायत की और धर्मा को नोटिस मिल गया है |

इस बात को लेकर भी करण जोहर और सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है | कई यूज़र ये भी कह रहे हैं की पिछले साल मुंबई के अरे फोर्रेस्ट को बचाने की बात करने वाले करण को गोवा के पर्यावरण की शायद ख़ास परवाह नहीं है | इस बात पर तंज कसते हुए कंगना रानौत ने भी ट्वीट कर करण जोहर पर हमला बोला और कहाँ फिल्म क्रुज़ के लिए भी सख्त नियमों की ज़रुरत है | देखिये कंगना का ट्वीट-



बता दें की करण जोहर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं | बीते महीनों में उन्हें बॉलीवुड, नेपोटिज्म, और सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर सोशल मीडिया पर हद से ज्यादा ट्रोल किया गया था | अब गोवा में हुई उनकी प्रोडक्शन टीम की इस गलती के कारण फिर एक बार उन्हें ट्रोल करने और खरी खोटी सुनाने का सिलसिला शुरू हो गया है |

End of content

No more pages to load