रमिन बहरानी ने जब अरविन्द अडिग की अंतर्राष्ट्रीय बेस्टसेलर नॉवेल द वाइट टाइगर पर राजकुमार राव और प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म बनाने का ऐलान किया था तब से ही दोनों के फैन्स में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है | ये पहला मौका है जब प्रियंका और राजकुमार एक साथ काम कर रहे हैं और फैन्स की एक्साइटमेंट बढाने के लिए फिल्म के निर्माताओं ने हाल ही में इस फिल्म का टीज़र जारी कर दिया है |
द वाइट टाइगर का ट्रेलर भारत के दो लाग - अलग रूप दिखाता है एक जो संपन्न है और एक उसके उलट | फिल्म की कहानी एक ड्राईवर बलराम (आदर्श गौरव) के इर्द-गिर्द घूमती है जो विदेश से आये पाने मालिकों पिंकी मैडम (प्रियंका चोपड़ा) और अशोक सर (राजकुमार राव) के लिए काम करता है और हमेशा उन्हें ही खुश करने में लगा रहता है | मगर कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब बलराम नौय्कर से मालिक बन्ने की ठान लेता है और अपनी तकदीर बदल के रख देता है | कई सवाल ऐसे हैं जो ये टीज़र देख कर आपके मन में उठते जिंके जवाबी जानने के लिए फिल्म का इंतज़ार करना होगा | देखिये टीज़र-
बता दें की रमिन बहरानी के निर्देशन में बनी द वाइट टाइगर में राजकुमार राव, प्रियंका चोपड़ा और आदर्श गौरव के साथ पेरी केपरनारोस, नाल्नीश नील, वेदान्त सिन्हा, आरॉन वैन, अभिषेक खांडेकर और भी कई कलाकार अहम् किरदारों में दिखेंगे | ये फिल्म दिसम्बर में कुछ सेलेक्ट सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी और अगले साल 22 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी |
द वाइट टाइगर टीज़र ट्रेलर: राजकुमार या प्रियंका नहीं बल्कि कोई और है वाइट टाइगर!
Thursday, October 29, 2020 10:36 IST



