प्रकाश झा की क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज 'आश्रम' में अपनी ज़बरदस्त परफॉरमेंस से सब जगह से तारीफ पाने वाले बॉबी देओल फिर एक बार बाबा के रूप लेने वाले हैं आश्रम के चैप्टर 2 | कुछ दिन पहले आश्रम 2 का मोशन पोस्टर और डायलॉग प्रोमो जारी हुआ था और अब इसका ट्रेलर जारी हो गया है जिसमे काशीपुर वाले बाबा की भयावह और काला रूप देखने को मिल रहा है |
ट्रेलर में काशीपुर वाले बाबा निराला और उनके आश्रम की कहानी आगे बढती है और उनकी करतूतों का कच्चा चिट्ठा धीरे - धीरे खुलता नज़र आता है | बाबा के आश्रम में हो रहे काले कारनामों की खबर जब बाहर फैलती है तो बाबा और उनके चेलों के काले कारनामों के दिनों के अंत निकट आने लगते हैं और आगे क्या होगा ये पता चलेगा 11 नवम्बर को जब सीज़न 2 रिलीज़ होगा| फिलहाल देखिये ट्रेलर-
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित आश्रम, भारत में ढोंगी बाबाओं और उन पर लोगों के अंधविश्वास को उजागर करती है | सीरीज़ में बॉबी देओल, चन्दन रॉय सान्याल, आदिती पोहनकर, तुषार पाण्डेय, दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोएंका, त्रिधा चौधरी, अनिल रस्तोगी, अध्ययन सुमन, सचिन श्रॉफ, अमृता झा भी अहम् किरदारों में नज़र आएँगे | आश्रम चैप्टर 2 का प्रीमियर एम्एक्स प्लेयर पर 11 नवम्बर को होगा |
Thursday, October 29, 2020 13:50 IST