अक्षय कुमार की आगामी हॉरर-थ्रिलर फिल्म लक्ष्मी बम के रिलीज़ को अब कुछ ही दिन बचे हैं मगर फिल्म विवादों से बाहर नहीं आ पा रही थी | कुछ दिन पहले तक फिल्म पर 'लव जिहाद' को प्रमोट करने के को लेकर सोशल मीडिया पर लोग खूब बरस रहे थे जिस कारण फिल्म को बॉयकौट करने की मांग उठी और हाल ही में राजपूत करनी सेना ने फिल्म का टाइटल पर निर्माताओं को लीगल नोटिस भी भेजा था जिसके बाद अब फिल्म का टाइटल बदल दिया गया है |
फिल्म का टाइटल बदल कर लक्ष्मी बम से अब सिर्फ लक्ष्मी कर दिया गया है | बता दें की राजपूत करनी सेना ने राघव लॉरेंस की इस फिल्म के टाइटल पर ऐतराज़ जताते हुए कहा था की टाइटल माँ लक्ष्मी का अपमान करता है और हिन्दुओं व हिन्दू धर्म को ठेस पहुंचाता है| इस मामले में राजपूत करणी सेना ने अक्षय कुमार की इस फिल्म के निर्माताओं को एक लीगल नोटिस भेजा था और अब इसके निर्माताओं ने फिल्म का टाइटल बदल कर 'Laxmmi Bomb' se 'Laxmii' कर दिया है |
बता दें की राघव लॉरेंस के निर्देशन में बनी हॉरर-कॉमेडी लक्ष्मी बम तमिल फिल्म 'मुनि 2: कंचना' का हिंदी रीमेक है | फिल्म में अक्षय कुमार के साथ किआरा अडवाणी मुख्य भुमिक में दिखेंगी और साथ ही आएषा रज़ा मिश्रा, तुषार कपूर, शरद केलकर, तरुण अरोड़ा, अश्विनी कलसेकर, मनु ऋषि, बाबू एनटोनी, मीर सर्वर, राजेश शर्मा और भी कई कलाकार दिखेंगे| लक्ष्मी बम 9 नवम्बर को डिज़नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज़ होगी |
ब्रेकिंग न्यूज़: 'लक्ष्मी बम' का टाइटल बदला, ये होगा नया टाइटल!
Thursday, October 29, 2020 16:23 IST
